शिरडी के पुनतांबा में महादेव मंदिर में मूर्ति का अपमान !
गुस्साए ग्रामीणों ने ‘ पुनतांबा बंद ‘ का आह्वान किया
शिरडी (महाराष्ट्र) – यहां पुनतांबा गांव में महादेव मंदिर में अज्ञात लोगों ने एक मूर्ति को खंडित कर अपमान किया है। पिछले पखवाडे मारुति-मंदिर में भी मूर्ति को खंडित किया गया था । ( उसी समय मूर्तिका अपमान करने वाले की अगर जांच कि जाती तो महादेव मंदिर में मूर्तियों का अनादर रोका जा सकता था ! – संपादक ) आरोपियों के विरुद्ध कडी से कडी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गये हैं । इसी मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक पर आवागमन बंद कर प्रदर्शन किया । ‘पुनतांबा बंद’ का आह्वान भी किया गया है । पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दू मंदिरों में मूर्तियों का अपमान, मंदिरों में चोरी आदि पुलिस निष्क्रियता का प्रतीक है ! |