Bengal Teacher Scam : यदि शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता पाई गई तो कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?

शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को लगाई फटकार !

ममता बनर्जी

नई दिल्ली – बंगाल में २५ हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती से जुडे घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उम्मीदवारों के चयन में कई त्रुटियां हैं। जब राज्य सरकार को भर्ती में गडबडी की जानकारी थी तो अतिरिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति क्यों की गई ?

घोटाला सामने आने के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द की जाएं । इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी । मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दागी उम्मीदवारों को बाहर नहीं किया जा सकता; इसलिए हाई कोर्ट ने इस आधार पर भर्ती रद्द कर दी है । अतिरिक्त पद सृजित करने का उद्देश्य क्या था ? गडबडी उजागर होने के बाद भी दागी अभ्यर्थियों को निष्कासित क्यों नहीं किया गया ? क्या दाल में कुछ काला है या सारी दाल ही काली है ? कलंकित अभ्यर्थियों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है।

संपादकीय भूमिका 

गैंडे की खाल वाली सरकारों को अदालतें चाहे कितनी भी फटकारें, उन पर कभी कोई असर नहीं होता! उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । ‘ ऐसा होने पर ही लोगों को सही मायने में कानून का राज मिलेगा !