यूक्रेन के ८ ड्रोनों ने ६ इमारतों को निशाना बनाया !
रूस के कजान शहर में ‘९/११’ जैसा हमला
मॉस्को (रूस) – २१ दिसंबर की सुबह, ८ यूक्रेनी ड्रोनों ने रूस के कज़ान शहर में ६ इमारतों पर हमला किया । ‘ 9/11 ‘ यानी ११ सितंबर २००१ को न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की २ इमारतों पर आतंकवादियों द्वारा प्लेन का अपहरण कर आक्रमण किया गया था उसी प्रकार से ये आक्रमण किया गया है । इस हमले में कितने लोग मारे गए इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है । इस हमले के बाद रूस के २ हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है । ४ महीने पहले भी रूस पर ऐसा ही हमला हुआ था । रूसी शहर सेराटोव में ३८ मंजिला आवासीय इमारत वोल्गा स्काई को यूक्रेन ने निशाना बनाया था। इसमें ४ लोग घायल हो गए थे । इसके बाद रूस ने यूक्रेन पर १०० मिसाइलें और १०० ड्रोन दागकर जवाब दिया । ६ लोगों की मौत हो गई और १५० से ज्यादा लोग घायल हो गए थे ।
ड्रोन ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा ज़ेटकिन स्ट्रीट, युकोझिंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पोजित्सिया की इमारतों पर हमला किया । दो अन्य ड्रोनों ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया। हमले के बाद इन इमारतों से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है । साथ ही यहां दो दिनों के सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं । कज़ान शहर के मेयर ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है ।