Temples In Pakistan : बंटवारे से पहले पाकिस्तान में थे ४२८ हिन्दू मंदिर, अब बचे हैं सिर्फ २२ !
नई दिल्ली – कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान में ४२८ हिन्दू मंदिर थे ; लेकिन विभाजन के बाद १९९० के दशक तक ४०० से अधिक मंदिरों को रेस्तरां, होटल, सरकारी स्कूल या मदरसों में बदल दिया गया था। अब पाकिस्तान में केवल २२ हिन्दू मंदिर बचे हैं और उनमें से अधिकतर (११) सिंध क्षेत्र में हैं, पत्रिका ‘पांचजन्य’ के अकाउंट से ऐसा पोस्ट सोशल-मीडिया पर किया गया है ।
संपादकीय भूमिकाबंटवारे से पहले अखंड भारत में कितनी मस्जिदें और मदरसे थे और अब कितने हैं, मुसलमानों की आबादी पहले कितनी थी और अब कितनी है, इसके आंकडे भी बताए जाने चाहिए ! |