तमिलनाडु में बढ रहे आतंकवाद और अलगाववाद को रोकिए ! – डॉ. पाला संतोष कुमार, संस्थापक अध्यक्ष ‘हिन्दु येल्लुची पुरवार्ई’ संस्था

‘हिन्दु येल्लुची पुरवार्ई’ संस्था की केंद्र सरकार से मांग

बांए से केंद्रीय गृहराज्यमंत्री बंडी संजय कुमार और डॉ. पाला संतोष कुमार

चेन्नई – तमिलनाडु में बढते आतंकवाद और अलगाववाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार को विशेष ध्यान दे । इसी प्रकार, राज्य में आतंकवाद से निपटने के लिए विशेष विभाग की स्थापना करे, यह मांग तमिलनाडु के ‘हिन्दु येल्लुची पुरवाई’ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पाला संतोष कुमार ने केंद्र सरकार से की है । केंद्रीय गृहराज्यमंत्री बंडी संजय कुमार से मिलकर उन्होंने तमिलनाडु में बढ रहे आतंकवाद से निपटने के लिए योजना बनाने की मांग की है ।

१. अल्पसंख्यकों के आंदोलन के नाम पर तमिलनाडु में आतंकवादी गतिविधियां बढ रही हैं । तमिलनाडु सरकार और राजनीतिक दल चुनाव में एकगट्ठा वोट पाने के लिए आतंकवाद का विरोध नहीं करते । तमिलनाडु में कुछ अलगाववादी आंदोलन राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध खुलकर बोलते हैं और आतंकवाद का समर्थन करते हैं, यह बात डॉ. पाला संतोष कुमार ने कही ।

२. राज्य में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से संबंधित गतिविधियां, बम धमाकों की श्रृंखला, जिहादी कृत्य बड़ी संख्या में हो रहे हैं । देश में शांति का वातावरण बिगाड़ने के उद्देश्य से तमिलनाडु में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं । केंद्रीय गृह विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, यह बात भी उन्होंने इस समय कही ।

संपादकीय भूमिका 

वास्तविक ऐसी मांग करने का समय राष्ट्रप्रेमी संगठनों पर नहीं आना चाहिए । सरकार को यह कार्य स्वयं ही करना चाहिए ।