Muzaffarnagar Shiva Temple : मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के मुस्लिम बहुल इलाके में एक मंदिर हिन्दुओं के पलायन के कारण बंद है !
मंदिर खंडहर हो चुका है
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां एक मुस्लिम बहुल इलाके में एक शिव मंदिर खोजा गया है। इस शिव मंदिर का निर्माण वर्ष १९७० में हुआ था ; लेकिन जैसे ही इस क्षेत्र में मुसलमानों की संख्या बढी, हिन्दुओं को भागना पडा और मंदिर पूरी तरह से नष्ट हो गया । अब फिर से प्रशासन का ध्यान इस शिव मंदिर की तरफ गया है ।
मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनलाल लद्दावाला परिसर में ५४ साल पहले शिव मंदिर की स्थापना की गई थी । उस समय यह क्षेत्र हिन्दू-बहुल था ; लेकिन बाद में जब ९० के दशक में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन तेज हुआ तो यहां के हालात बदल गए । दंगों और बढती मुस्लिम आबादी के कारण हिन्दू इस इलाके से भाग गए। उस समय इस मंदिर से शिव की मूर्ति और अन्य धार्मिक प्रतीकों को भी हटा दिया गया था । अब यह मंदिर खंडहर हो चुका है।
सरकार को इस मंदिर का जीर्णोद्धार करना चाहिए ! – भाजपा नेता सुधीर खाटीक
इलाके से स्थलांतर कर चुके बीजेपी नेता सुधीर खाटीक ने बताया कि ९० के दशक में इलाके में मांस की दुकानें खुलने से धार्मिक माहौल खराब हो गया था । ऐसी स्थिति में, हिन्दुओं ने मूर्तियों को मंदिर से हटा दिया और उन्हें दूसरी जगह स्थापित कर दिया। आज मंदिर पर आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। सरकार को इस मंदिर का जीर्णोद्धार करना चाहिए । धर्म एवं संस्कृति की रक्षा ही राष्ट्र की सुरक्षा का आधार है।