Another Temple Found In Sambhal : संभल (उत्तर प्रदेश) जिले में मुस्लिम बहुल इलाके में एक और बंद मंदिर मिला !
मंदिर खंडहर हो चुका है और कट्टर मुस्लिमों ने मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया है !
संभल (उत्तर प्रदेश) – संभल में पिछले ३ दिनों में कई वर्षों से बंद पडे २ मंदिरों के मिलने के बाद अब उसी जिले के चंदौसी शहर के शत प्रतिशत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लक्ष्मणगंज में बांकेबिहारी मंदिर मिला है । यह मंदिर अब खंडहर हो चुका है। हिन्दुओं के पलायन के बाद वर्ष २०१० में कट्टर मुसलमानों द्वारा मूर्तियों को खंडित कर दिया गया था ।
१. २५ साल पहले तक लक्ष्मणगंज में बड़ी संख्या में हिन्दू आबादी थी ; लेकिन धीरे-धीरे यहां मुसलमानों की आबादी बढती गई। इसके बाद हिन्दुओं का पलायन शुरू हुआ और इसका असर यहां के १५२ साल पुराने बांकेबिहारी मंदिर पर पड़ा। पहले इस मंदिर में सुबह-शाम पूजा होती थी । हिन्दू दर्शन के लिए आते थे ।
२. मंदिर के संरक्षक कृष्ण कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वर्ष २०१० तक मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही थी । इस वर्ष कट्टर मुसलमानों ने मंदिर में भगवान बांकेबिहारी की मूर्ति और शिवलिंग सहित अन्य मूर्तियों को खंडित कर दिया। पुलिस ने भी की कार्यवाही ; लेकिन मंदिर की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया । धीरे-धीरे मंदिर के दरवाजे, शिखर आदि तोड दिये गये। मंदिर पूरी तरह खंडहर हो चुका है। यहां मंदिर में मूर्तियों की जगह उनके निशान दिखाई देते हैं।
संपादकीय भूमिकाअन्य राज्यों में भी मुस्लिम बहुल इलाकों में मंदिर ढूंढने का अभियान चलाना जरूरी हो गया है ! इसके लिए हिन्दू संगठनों को स्थानीय सरकारों पर दबाव बनाना चाहिए ! |