Ex-Pakistan Minister Lauds Priyanka : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने इसकी प्रशंसा करते हुए आलोचना की कि पाकिस्तान के सांसदों में ऐसा साहस नही है !

प्रियंका वाड्रा द्वारा संसद परिसर में ‘पॅलेस्टाईन’ लिखा बैग लाने का प्रकरण

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी और प्रियंका वाड्रा

नई दिल्ली – १६ दिसंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा संसद परिसर में ‘पॅलेस्टाईन’ लिखी हुई एक थैली लेकर आईं थी। इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी है। इसी पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने प्रियंका वाड्रा की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, ”नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी के प्रपौत्री से हम और क्या अपेक्षा कर सकते हैं?” प्रियंका गर्दन ऊंची करके खड़ी हैं। शर्म की बात है कि पाकिस्तानी संसद के किसी भी सदस्य ने आज तक ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई।

प्रियंका वाड्रा ने बांग्लादेश लिखी हुई थैली लाई

बांग्लादेश लिखी हुई थैली के साथ आंदोलन करते हुए प्रियंका वाड्रा

संसद परिसर के अंदर पॅलेस्टाईन लिखी थैली लाने की आलोचना के बाद प्रियंका वाड्रा १७ दिसंबर को संसद परिसर में ‘बांग्लादेश: हिंदुओं और ईसाइयों के पीछे खड़े रहें’ शब्दों वाला एक थैला लेकर आईं। ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत प्रसारित हो रही है। (यह लिखना न केवल उपयोगी है, बल्कि प्रियंका वाड्रा को वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए सक्रिय प्रयास करने की भी जरूरत है ! – संपादक)

प्रियंका वाड्रा ‘पॅलेस्टाईन’ का थैला लेकर घूमती हैं, जबकि हमारे युवा को इजराइल में १.५ लाख रूपए प्रति माह वेतन मिल रहा है ! – योगी आदित्यनाथ की आलोचना

योगी आदित्यनाथ और प्रियंका वाड्रा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रियंका वाड्रा की आलोचना की। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने प्रियंका का नाम लिए बिना कहा कि विपक्षी सांसद पॅलेस्टिनी थैली लेकर घूम रहे हैं। उत्तर प्रदेश के युवाओं को इजराइल में नौकरी मिल रही है। उत्तर प्रदेश के ५००० से अधिक युवा इजराइल गए हैं और उन्हें डेढ़ लाख रुपए मासिक वेतन मिल रहा है।

संपादकीय भूमिका 

इजराइल पॅलेस्टाईन में हमास के आतंकवादियों और उनके समर्थकों को मार रहा है। अफगानिस्तान, इराक, ईरान, सीरिया में इससे पीडित मुस्लिम देश इसका विरोध क्यों नहीं करते जब मुस्लिम ही मुस्लिमों के विरुद्ध हिंसा कर रहे हैं और मस्जिदों पर बमबारी कर रहे हैं ?