Punjab Police Receives Alert From NIA : पंजाब में खालिस्तानी आतंकी हमले की आशंका !

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब पुलिस को दी सूचना

जालंधर (पंजाब) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब पुलिस को सूचित किया है कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने पंजाब में हमला करने और आतंक फैलाने की योजना बनाई है। इसमें कहा गया कि हमलों में पहला निशाना पंजाब राज्य के पुलिस स्टेशन होंगे। पिछले कुछ दिनों में राज्य के ५ पुलिस स्टेशनों पर हथगोले और बमों से हमला किया गया है ।

जानकारी में कहा गया है कि ये हमले उसी तरह के हो सकते हैं जैसे १९८४ में खालिस्तानियों ने इलाकों में किसी व्यक्ति, इमारत या संस्थान को निशाना बनाकर राज्य पर हमला किया था । ऐसे हमलों के लिए स्थानीय लोगों को आतंकवादी बनाने की कोशिश की जा रही है ।

पाकिस्तान की मदद से खालिस्तानी आतंकी हमले करने की संभावना

खालिस्तान टाइगर फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य खालिस्तानी आतंकवादी संगठन चीनी उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे उपकरण पहले भी जांच एजेंसियां ​​जब्त कर चुकी हैं। इन उपकरणों का उपयोग कुछ देशों की सेना द्वारा किया जाता है। ऐसे में ये खालिस्तानी आतंकी, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • ख़ुफ़िया एजेंसियां अक्सर पुलिस को आतंकवादी हमलों की सूचना देती हैं ; लेकिन स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण आतंकी अपने हमलों में कामयाब होते दिख रहे हैं । आशा है अब ऐसा नहीं होगा !
  • खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थकों को हमले से पहले जड़ से उखाड़ने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी हो गया है !