Special Trains From Delhi For Mahakumbh : प्रयागराज कुंभपर्व हेतु देहली से विशेष रेलगाडियां चलेंगी !
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की साढेसात सहस्र बस चलेंगी
नई देहली – प्रयागराज महाकुंभपर्व में सहभागी होनेवाले करोडों भक्तों की सुविधा के लिए उत्तर रेल विभाग की ओर से विशेष रेलगाडियां चालू की जाएंगी । ये सभी गाडियां समय के रहते पहुंचे, इसलिए उन्हें २ इंजिन के साथ चलाने का निर्णय रेल विभाग ने लिया है ।
१. रेलगाडियों के सामान्य डिब्बों की बढती हुई मांग की आपूर्ति करने हेतु १२ सहस्र डिब्बों का निर्माणकार्य चालू किया गया है । उनमें से ९०० डिब्बे इस आर्थिक वर्ष में पहले ही जोडे गए हैं ।
२. यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध करा देना एवं उचित सर्व प्रकार की जानकारी की आपूर्ति हेतु देहली के सभी रेलवे स्थानकों (स्टेशन्स) पर टिकट खिडकियों की संख्या बढा दी जाएगी ।
३. यात्री गाडी में सहजता से चढ-उतर सकें, इसलिए प्लेटफार्म पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाएगा ।
४. महाकुंभपर्व की समयावधि में सभी रेलवे स्टेशन्स पर यात्री-सुविधा, आपातकालीन चिकित्सकीय सेवा, आपातकालीन दल, स्वच्छता, साथ ही रेल स्टेशन्स की सुंदरता बढाई जाएगी । इसके साथ ही यात्री सुरक्षा के सूत्र की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की साढेसात सहस्र बस चलेगी !
महाकुंभपर्व हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से विशेष आयोजन किया गया है । इसमें २०० वातानुकूलित (एसी) बसगाडियां, ६ सहस्र ८०० सामान्य गाडियां एवं ५५० शटल बस गाडियां (अल्प दूरी पर रहे बस-स्टेन्ड के लिए प्रयोग की जाती बसगाडियां) समाहित हैं । शटल सेवा में १५० ‘ई-बस’ (बिजली पर चलनेवाली) गाडियां भी समाहित होंगी । यात्रिओं की सुविधा हेतु विमानतल (एयरपॉर्ट) के साथ ही १७ मार्गों पर ५५० शटल बसें चलाई जाएंगी । यहां भिन्न भिन्न जिलों से १२ जनवरी से इन सेवाओं का आरंभ होगा ।
१. १२ जनवरी से २३ जनवरी, २४ जनवरी से ७ फरवरी एवं ८ फरवरी से २७ फरवरी की समयावधि में ३ चरणों में ये बसें चलाई जाएंगी । प्रथम एवं तीसरे चरणों में प्रयागराज के साथ ही यहां के १० विभागों में कुल ३ सहस्र ५० बसें चलाई जाएंगी । दूसरे चरण में मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी के दिन शेष बसें चलाई जाएंगी ।
२. इस महापर्व की समयावधि में राज्य के सभी १९ विभागों की कुल ७ सहस्र (हजार) बसगाडियां चलाई जाएगी । इसमें गाजियाबाद विभाग से सर्वाधिक कुल ६०० बस गाडियां समाहित हैं ।
३. इस समयावधि में कुंभनगरी में परिवहन का चक्का-जाम (ट्राफिक-जाम) टालने के लिए ८ अस्थायी बसस्थानकों का निर्माण किया जाएगा ।