Indian-American Congressman Shri Thanedar : अमेरिका को बांग्लादेश पर कार्यवाही करने का समय आ गया है !

भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद श्री ठाणेदार द्वारा मांग

भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद श्री ठाणेदार

वाशिंग्टन (अमेरिका) – बांग्लादेश में समूह ने हिन्दू मंदिरों को नष्ट किया । अब अमेरिकी सांसद तथा अमेरिकन सरकार द्वारा बांग्लादेश में कार्यवाही करने का समय आ गया है । बांग्लादेश के हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों को रोकने हेतु वहां प्रत्येक संभ‍‍व होनेवाला साधन प्रयुक्त करने की आवश्यकता है,भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद श्री ठाणेदार ने ऐसी मांग की है ।

१. शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाने के पश्चात श्री.ठाणेदार हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमण का सूत्र निरंतर प्रस्तुत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वर्ष १९७१ में पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिली, तब से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण कर उनकी हिंसा की जा रही है । हाल-ही-में हमने देखा है कि एक हिन्दू पूजारी को बंदी बना कर उसके अधिवक्ता की हत्या करने का प्रयास किया गया है ।

२. भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सांसद रुबियो को बांग्लादेश के अल्पसंख्यक, प्रमुख रूप से हिन्दुओं की होनेवाली हिंसा के सूत्र पर हल निकालने की विनती की है । अभी-अभी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमणों के विरोध में बडी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों ने मोर्चे निकाले ।

संपादकीय भूमिका 

अमेरिका का एक हिन्दू सांसद अपनी सरकार से इस प्रकार की मांग करता है; परंतु भारत का एक भी हिन्दू सांसद केंद्र सरकार से इस प्रकार की मांग नहीं करता, यह लज्जाजनक है !