हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बंगाल में ‘हिन्दू राष्ट्र- जागृति’ बैठक का आयोजन
पुरुलिया (बंगाल) – यहां के मुराडीह क्षेत्र में श्री. सुकुमार चार तथा श्री. लक्ष्मण पांडे ने यहां के धर्मनिष्ठ युवाओं के लिए हिन्दू राष्ट्र-जागृति बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में समिति के श्री. शंभू गवारे ने हिन्दू राष्ट्र की मूलभूत संकल्पना एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता के विषय में बताते हुए युवाओं को इससे अवगत करवाया । राष्ट्र एवं धर्म का कार्य करते समय साधना की आवश्यकता तथा हमें कौनसी साधना करनी चाहिए, समिति के श्री. विकास सिंह ने इसकी जानकारी दी । बैठक के उपरांत सभी ने समिति द्वारा आयोजित नियमित धर्मशिक्षावर्ग लेने की मांग की ।