धर्माचरण एवं साधना करने से प्रतिकूल परिस्थिति में भी ईश्वर हमारी रक्षा करेंगे – श्री शंभू गवारे, पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति
श्रीराम स्वाभिमान परिषद द्वारा बंगाल में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन !
कोलकाता (बंगाल) – ‘हमें अराजनीतिक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए हमें धर्मशिक्षा लेनी होगी । धर्माचरण के साथ साधना करने से प्रतिकूल परिस्थिति में भी ईश्वर हमारी रक्षा करेंगे’, ऐसा श्री. शंभू गवारे ने कहा । वे यहां के एन्टाली क्षेत्र में श्रीराम स्वाभिमान परिषद की ओर से आयोजित हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे । श्रीराम स्वाभिमान परिषद के संस्थापक श्री. सूरज सिंह एवं श्री. अवनीश जायसवाल ने अधिवेशन का आयोजन किया । इस अधिवेशन में बंगाल के अलग–अलग जनपदों से २५ से भी अधिक हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि, पत्रकार, संपादक एवं धर्मनिष्ठ मिलकर कुल १५० से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठों का सहभाग रहा । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. सूरज सिंह ने किया ।
भारतीय साधक समाज के संस्थापक सचिव एवं हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति, बंगाल के संयोजक श्री. अनिर्बान नियोगी ने हिन्दुओं को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता पर अपने विचार रखे ।
क्षणिकाएं
१. श्रीराम स्वाभिमान परिषद के श्री. अवनीश जायसवाल ने अधिवेशन में समिति की ओर से कार्यक्रम के लिए भेजा गया शुभकामना पत्र पढकर सुनाया ।
२. अधिवेशन में राष्ट्र एवं धर्म के कार्य में योगदान देनेवाले कुछ योद्धाओं को धर्मवीर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
३. श्री. सूरज सिंह ने बताया कि ‘गोवा में हुए वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन एवं रांची में हुए हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन से प्रेरणा लेकर हमने इस अधिवेशन का आयोजन किया है ।’