विवाह के अवसर पर अन्यों को सनातन के ग्रंथ और सात्त्विक उत्पाद उपहार में दें !
पाठकों, शुभचिंतकों एवं धर्मप्रेमियों से विनम्र अनुरोध !
विवाह समारोह में एक-दूसरे को उपहार देने की प्रथा है । रिश्तेदारों के विवाह समारोह में यदि वे उपहार स्वरूप कपडे, बर्तन आदि देते हैं, तो कभी-कभी दोबारा भी उपहार (‘रिटर्न गिफ्ट’) दिए जाते हैं ।
१. दूसरों को देने का सबसे अच्छा विकल्प, सनातन के ग्रंथ और लघुग्रंथ !
सनातन ने अध्यात्मशास्त्र, साधना, नीतिशास्त्र, बालसंस्कार, राष्ट्ररक्षा, धार्मिक जागरूकता आदि विषयों पर ग्रंथों का संग्रह प्रकाशित किया है । ये ग्रंथ और लघुग्रंथ भक्तों द्वारा देखने पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेंगी ।
निम्नलिखित तालिका में विभिन्न ग्रंथों और लघुग्रंथों के नाम सूचीबद्ध हैं, जो विवाह समारोहों के दौरान देखने के लिए उपयोगी हैं । ‘वे पुस्तकें किन भाषाओं में उपलब्ध हैं ?’, इसे निम्नलिखित भाषाओं के कॉलम में ✔ के रूप में चिह्नित किया गया है ।
१ अ. मूलपाठ
१ आ. लघुग्रंथ
यदि ५०० बडे ग्रंथ या १००० लघुग्रंथ अन्यों को उपहार स्वरूप देने हों, तो उन सभी ग्रंथों के प्रथम पृष्ठ पर ‘… (आपका नाम) की ओर से उपहार’ लिखा जा सकता है ।
१ इ. उपरोक्त ग्रंथों और लघुग्रंथों को पढकर, हिन्दू धर्म में विवाह के शास्त्रों के साथ-साथ अलंकार, मेंहदी, रंगोली, आचारधर्म से संबंधित जानकारी मिलेगी ।
२. सनातन के सात्त्विक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद
सनातन धूप, भीमसेनी कर्पूर, अष्टगंध, दंतमंजन, साबुन, उबटन, शिकाकाई चूर्ण आदि दैनिक उपयोग के उत्पाद बनाता है । इसी प्रकार गोमूत्र अर्क, त्रिफला चूर्ण आदि शुद्ध आयुर्वेदीय उत्पाद भी उपलब्ध हैं । आप इन्हें विवाह के उपलक्ष्य में अन्यों को भेंट कर सकते हैं । अन्यों को उपहार देने के लिए सनातन के सात्त्विक उत्पाद, सात्त्विक और आकर्षक उपहार बक्सों में उपलब्ध हैं । आप इन्हें इस उपहार बक्से में डालकर भेंट कर सकते हैं । एक उपहार बक्से का मूल्य ३० रुपए है ।
३. वितरकों के पास ग्रंथ, पत्रक आदि हैं उत्पाद ऑर्डर करें !
नामकरण संस्कार, जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, वास्तुशांति आदि अवसरों पर सनातन के ग्रंथ, लघुग्रंथ या उत्पाद उपहार में दिए जा सकते हैं । इनके अतिरिक्त अन्य ग्रंथ भी उपलब्ध हैं । यदि आप इन्हें ऑर्डर करना चाहते हैं, तो शीघ्रातिशीघ्र अपने स्थानीय वितरक से संपर्क करें । कोई भी व्यक्ति इन ग्रंथों और लघुग्रंथों को sanatanshop.com से घर बैठे खरीद सकता है ।
सनातन का ग्रंथालय
अक्टूबर २०२४ तक सनातन के १३ भाषाओं में ३६६ ग्रंथों की ९७ लाख ७२ हजार प्रतियां प्रकाशित की गई हैं ।
साधक विभिन्न आयोजनों के अवसर पर पाठकों, शुभचिंतकों और धर्मप्रेमियों से सनातन के ग्रंथ, लघुग्रंथ और उत्पाद उपहार में देने के लिए संपर्क करें । |