Rajnath Singh Slams INC On CONSTITUTION : कांग्रेस के शासनकाल में ६२ बार संविधान परिवर्तित किया गया ! – राजनाथ सिंह

‘संविधान दिवस’ पर संसद में कांग्रेस पर जोरदार प्रहार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

न‌ई देहली – संसद में ‘संविधान दिवस’ पर हुई चर्चा के समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार प्रहार किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बातें संविधान रक्षा की करते हैं; परंतु संविधान का अपमान किसने किया, यह जानने की आवश्यकता है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर उसके शासनकाल में ६२ बार संविधान बदलने का आरोप लगाया । (६२ बार देश का संविधान बदलने वाली कांग्रेस के मुख से ‘संविधान बचाओ’ की बात हास्यास्पद लगे, तो अनुचित नहीं होगा । – संपादक)

राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब १७ बार संविधान बदला गया । इंदिरा गांधी के शासनकाल में २८ बार संविधान बदला गया । राजीव गांधी के शासनकाल में १० बार और डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ७ बार संविधान बदल गया । तत्कालीन कांग्रेस सरकारों ने अधिकतर संविधान संशोधन एक तो विरोधियों और आलोचकों को चुप कराने के लिए अथवा अनुचित नीतियां लागू करने के लिए किए थे । ऐसा आरोप राजनाथ सिंह ने किया ।