US Russia Relations : अमेरिकन नागरिक रूस एवं रूसी नागरिक अमेरिका न जाएं !
अमेरिका एवं रूस द्वारा एक-दूसरेे के नागरिकों को परामर्श !
मास्को (रूस) – रूस ने अपने नागरिकों को अमेरिका, कनाडा तथा यूरोप खंड में प्रवास टालने का परामर्श दिया है । रूस ने नागरिकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि वे अमेरिका अथवा युरोप के देशों में गए, तो अमेरिकी अधिकारी उन्हें बंदी बना सकते हैं अथवा नियंत्रण में ले सकते हैं । रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने इस संदर्भ में पत्रकार परिषद आयोजित कर यह परामर्श दिया ।
अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को रूस न जाने का दिया परामर्श
रूस समान ही अमेरिका ने भी अपनेे नागरिकों को सतर्क किया है । इस संदर्भ में अमेरिका ने सूचना (नोटिस) जारी की है । उसमें कहा है कि यदि वे रूस गए, तो उन्हें रूस की सुरक्षा अधिकारियों से संकट हो सकता है अथवा नियंंत्रण में लिया जा सकता है ।