Bihar Durgadevi Idol Vandalised : सीतामढी (बिहार) के मंदिर में श्री दुर्गादेवी की मूर्ति की अज्ञातों द्वारा तोडफोड
सीतामढी (बिहार) – डुमरा स्थित भिसा श्मशानभूमि में दुर्गा मंदिर की श्री दुर्गादेवी की मूर्ति की अज्ञातों द्वारा तोडफोड की गई । यह घटना १२ दिसंबर रात्रि में हुई । १३ दिसंबर को इसकी जानकारी मिलते ही परिसर में तनाव उत्पन्न हुआ । स्थानीय नगरसेवक (मेयर) ने लोगों को शांत किया । पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के देश में हिन्दुओं के देवताओं की मूर्तियों की तोडफोड की जाती है, यह हिन्दुओं के लिए ही लज्जाजनक ! |