UP Barabanki Cow Smugglers : उत्तर प्रदेश में मुस्लिम गो-तस्कर हिन्दू बनकर गोरक्षक बनने का नाटक कर रहे हैं !
गोतस्करी में हिन्दू भी शामिल
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) – यहां पुलिस ने मुठभेड के बाद ७ मुस्लिम गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है । ये सभी खुद को हिन्दू गौरक्षक बताकर गायों की तस्करी करते थे । गायों को वध के लिए ले जाते समय वे अपने गले में भगवा रूमाल बांधते थे और माथे पर तिलक लगाकर समाज को दिखाते थे कि वे गौरक्षक हैं। उनके विरुद्ध पहले भी कई अपराध दर्ज हो चुके हैं । मुसलमानों के अलावा कुछ हिन्दू भी गोतस्करी में शामिल पाए गये हैं । (हिन्दू धर्म के असली शत्रु हिन्दू ही हैं! – संपादक) उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
स्वाट/सर्विलांस व थाना सतरिख #barabankipolice की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल सहित कुल 07 गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन, 01 अदद मोटर साइकलि व अन्य सामान बरामद –#UPPolice pic.twitter.com/BpLxRmjbSV
— Barabanki Police (@Barabankipolice) December 9, 2024
१. पुलिस ने बताया कि ८ दिसंबर २०२४ की रात उन्हें यहां जंगल में गो-तस्करी होने की सूचना मिली । इसके बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो इन तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस ने जवाब दिया । इस फायरिंग में पैर में गोली लगने से सरवर और गुफरान घायल हो गए । पुलिस ने इनके साथ अंकुल, उमर, नवजान, इरफान और अजीज को भी गिरफ्तार किया है।
२. पुलिस ने इनके पास से २ तमंचे और एक बड़ा चाकू बरामद किया है । उनके पास से एक गाय भी बरामद की गई है । ये मुस्लिम गोतस्कर आस-पास के क्षेत्रों से गायों को पकड़ कर उनकी हत्या कर देते थे। इसके लिए वे गोतस्कर का भेष धारण करते थे। इनका मुखिया उमर भी खुद को गौरक्षक बताकर गायों की तस्करी करता था । वो माथे पर तिलक लगाता था और हाथ में त्रिशूल भी रखता था । यदि कोई उससे पूछता तो वह स्वयं को गोरक्षक बताता था ।
गो-तस्करी में हिन्दुओं की भी भागेदारी
अकेले उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में गोहत्या अधिनियम के तहत दर्ज अपराधों में शामिल हिन्दुओं का प्रतिशत लगभग १५ है। इस साल जनवरी से नवंबर के बीच जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में गोहत्या के कुल २७ मामले दर्ज किए गए, जिनमें से ४ मामलों में हिन्दू आरोपी हैं। इन मामलों में हिन्दू आरोपी गोमांस का परिवहन, जीवित गायों को एक वाहन में एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना और गायों की खरीद-बिक्री जैसे कार्य सम्मिलित थे।
धार्मिक शिक्षा के अभाव के कारण हिन्दू गो-तस्करी में लगे हुए हैं ! – निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्तिनंद सरस्वती
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्तिनंद सरस्वती ने कहा कि वर्तमान में हिन्दू माता-पिता अपने बच्चों को संस्कारों से दूर कर आधुनिक बना रहे हैं। जिनके माता-पिता ने अपने बच्चों को कभी धर्म, गाय, गंगा, गीता आदि की शिक्षा नहीं दी, वही बच्चे आगे चलकर गो-हत्या जैसे पाप में लिप्त हो रहे हैं। गोहत्या और गोतस्करी में हिन्दुओं की बढती संख्या को लेकर चिंता है और प्रयागराज के महाकुंभ में सभी संतों से इस मुद्दे पर गहन चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा ।
कुछ हिन्दुओं को मोहरा बनाकर पूरे समाज पर उंगली उठाने की साजिश पूरी नहीं होगी ! – विधायक टी. राजा सिंह
भाग्यनगर से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि गोहत्या की जड में मुस्लिम समुदाय के उग्रवादी हैं ; लेकिन वे अत्यंत गरीब हिन्दुओं को फुसलाते हैं और उन्हें ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। जो लोग गाय का महत्व नहीं जानते और बहुत गरीब हैं वे ही हिन्दू ऐसा कर रहे हैं। तस्करी करने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और क्लीनर (सहायक) समेत तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले मजदूर हिन्दू हैं । यदि मुसलमान पकड़े जाते हैं तो ये हिन्दू हमले को रोकने में मदद करते हैं। कोई भी हिन्दू गौहत्या का समर्थन नहीं करता । गाय को माता मानता है और जो कोई उसे काटता है, वह धर्म का शत्रु है। कुछ हिन्दुओं को मोहरा बनाने से पूरे समुदाय पर उंगली उठाने की साजिश रचने वालों का मकसद पूरा नहीं होगा।
गोतस्करी के लिए नाबालिग हिंदू बच्चों का ब्रेनवॉश
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौहत्या करने वाले नाबालिग हिन्दू लड़कों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं और उन्हें महज २०० से ५०० रुपये के लिए गौहत्या जैसे अपराध करने के लिए मजबूर कर रहे हैं । इन नाबालिगों को दिन भर अलग-अलग इलाकों में घूमने के लिए प्रतिदिन २०० से ३०० रुपये का भुगतान किया जाता था। उनसे कहा गया है कि अगर उन्हें कोई बेसहारा गाय दिखे तो उसे तुरंत पेड से बांध दें और दूरभाष पर सूचना दें। गायों को बांधने के बाद गोहत्यारे उन्हें अपने वाहन में डालकर दूर स्थान पर वध के लिए ले जाते हैं।
संपादकीय भूमिकारणनीति में चतुर कट्टरपंथी मुसलमान ! यदि कानून में गो-तस्करों के लिए फांसी की सज़ा का प्रावधान हो तो कुछ ही दिनों में ये अपराध पूरी तरह रुक जायेंगे ! |