Disputes Over Religious Sites Across India : देश में मस्जिदों की जगह मंदिर ऐसे ८ अभियोग लंबित हैं !

मस्जिदों की जगह मंदिर ऐसे अभियोग लंबित

नई दिल्ली – हिन्दू पक्ष द्वारा अदालत में एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद पूर्व हरिहर मंदिर है। जब से अदालत ने मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया है, तब से मुसलमान हिंसक विरोध पर उतर आए हैं। १ हजार साल पहले मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हजारों मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिदें बनाईं। इसमें काशी, मथुरा और अयोध्या के प्रमुख मंदिर भी शामिल हैं। इनमें से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि को हिन्दुओं ने मुक्त करा लिया है और काशी और मथुरा का विवाद अदालत में है। अब हिन्दुओं में जागरूकता आ गई है और इसलिए हिन्दुओं ने देश में कुछ महत्वपूर्ण मंदिरों को लेकर अदालती लड़ाई शुरू कर दी है। देश में १६ बड़े विवाद चल रहे हैं जिनमें से ९ मामले नए हैं। इनमें से ८ मामले कोर्ट में लंबित हैं । कुछ विवाद अभी तक अदालतों तक नहीं पहुंचे हैं । इनमें दिल्ली की जामा मस्जिद, मध्य प्रदेश के विदिशा में बिज मंडल, साथ ही तेलंगाना में चारमीनार और वेमुलवाड़ा मंदिर शामिल हैं।

इन मंदिरों की मुक्ति में ‘पूजा स्थल अधिनियम १९९१ एक बड़ी बाधा है। इस कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में ६ याचिकाएं दायर की गई हैं । फिलहाल सुनवाई चल रही है । इस अधिनियम की धारा ४(१) में उल्लिखित पूजा स्थल की धार्मिक विशेषताएं, जैसा कि यह १५ अगस्त, १९४७ को अस्तित्व में था ; इसका उल्लंघन करने का प्रयास करने वाले को जुर्माना और ३ साल तक की कैद की सजा हो सकती है ।

कुछ मामलों का विवरण नीचे दिया गया है

१. भोजशाला (धार, मध्य प्रदेश) : यहां वाग्देवी (सरस्वती देवी) का मंदिर है। मुसलमानों ने इसे कमाल मौला मस्जिद कहकर इस पर कब्ज़ा कर लिया है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के दौरान ९४ मूर्तियां, जानवरों की आकृतियां, ३१ सिक्के पाए गए। मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है ।

२. अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान) : हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस दरगाह को लेकर जिला अदालत में याचिका दायर की।पहले यहा शिवमंदिर था उसे गिराकर मस्जिद बनाई गयी । इसका सर्वेक्षण का अनुरोध किया गया है । कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा ।

३. जामा मस्जिद (फतेपुर सीकरी, उत्तर प्रदेश) : यहां देवी कामाख्या का मंदिर था, उसे तोड़कर वहां मस्जिद बना दी गई। इस मस्जिद के नीचे देवता की एक मूर्ति है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

४. जामा मस्जिद (संबल, उत्तर प्रदेश) : यह मस्जिद श्री हरिहर मंदिर को तोडकर बनाई गई थी। एक सर्वेक्षण किया गया है और एक रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी। सर्वे के दौरान हुई हिंसा में ५ मुसलमानों की मौत हो गई ।

५. अटाला मस्जिद (जौनपुर, उत्तर प्रदेश) : अटाला देवी मंदिर को तोडकर वहां यह मस्जिद बनाई गई थी। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है । इसके सर्वेक्षण की मांग की गयी है ।

६. शम्सी जामा मस्जिद (बदायू, उत्तर प्रदेश) : यह मस्जिद नीलकंठ महादेव के मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। इस मामले में कोर्ट में केस चल रहा है ।

७. जुम्मा मस्जिद (मंगलुरु, कर्नाटक) : पूर्व में एक मंदिर। इस मामले में जिला अदालत में याचिका दायर की गई है और कहा गया है कि अगर मस्जिद के नीचे सर्वे किया जाए तो मंदिर के अवशेष मिलेंगे । सुनवाई चल रही है ।

८. शाही ईदगाह मस्जिद (मथुरा, उत्तर प्रदेश) : यह मस्जिद श्री कृष्ण के जन्मस्थान पर बनी है। कोर्ट में सुनवाई चल रही है ।

९. कुतुब मीनार (देहली) : यहां की कुव्वत-उल-मस्जिद २७ जैन और हिन्दू मंदिरों को तोडकर बनाई गई थी। कोर्ट ने इस मामले में २०२१ में याचिका रद्द कर दी थी ।

संपादकीय भूमिका 

देश में मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा मंदिरों को नष्ट करने और मस्जिद बनाने की हजारों घटनाएं हैं। इनमें से १ हजार ८०० घटनाओं की जानकारी को पुस्तक के रूप में सीताराम गोयल ने प्रकाशित किया है। इन सभी स्थानों को हिन्दुओं को वापस दिलाने के लिए एक अलग टीम की स्थापना करनी होगी !