Bihar Bomb Threat MAHABODHI TEMPLE : बिहार का महाबोधी मंदिर बम से उडाने की धमकी

दुबई में छुपा हुआ पलायन कर गए गुंडा प्रिन्स खान द्वारा धमकी; आइ.एस.आइ. का भी उल्लेख

बोधगया (बिहार) – यहां स्थित महाबोधी मंदिर को बम से उडा देने की धमकी दी गई है । बोधगया मंदिर प्रबंध समिति को एक पत्र द्वारा यह धमकी प्राप्त हुई है । धमकी मिलने के पश्चात पुलिस ने जांच आरंभ की है । धमकी-पत्र में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आइ.एस.आइ.का भी (‘इंटर सर्विस इंटेलिजेंस’ का भी) उल्लेख किया गया है । इस धमकी-पत्र में झारखंड के धनवाड जिले के वासेपुर का कुख्यात (बदनाम) अपराधी प्रिन्स खान का नाम भी समाहित है । धमकी मिलने के उपरांत गया पुलिस के एक दल ने धनबाद पहुंचकर प्रिन्स खान के घर पर धावा बोलकर जांच की । वर्तमान में प्रिन्स दुबई में छुप गया है, ऐसी जानकारी मिली है । इससे पूर्व महाबोधी मंदिर में जिहादी आतंकियों ने बम विस्फोट किया था ।

प्रिन्स खान झारखंड राज्य के धनबाद एवं बोकारो जिले के व्यावसायिकों को धमकाकर बलपूर्वक वसूली मांगता था । उसपर भूमि व्यावसायिक की हत्या का आरोप लगाया गया है । अनेक अपराध कर उसने पलायन किया है तथा धनबाद पुलिस उसे ढूंढ रही है । धनबाद पुलिस ने प्रिन्स खान के विरुद्ध ‘रेड कार्नर नोटिस’ (विश्वभर के पुलिस दलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘वांटेड’ एवं पलायन लोगों के संदर्भ में सावधानी रखने की नोटिस) जारी की है । साथ ही उसका पारपत्र (पासपोर्ट) भी रहित किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत में कोई भी आ सकता है और धमकी देता है, यह कानून एवं सुव्यवस्था के लिए संकटकारी है । इसे अत्यधिक गंभीरता से देखना आवश्यक है !