Jhansi NIA Raid : झांसी (उत्तर प्रदेश) में सैकडों कट्टर मुसलमानों ने मुफ़्ती ख़ालिद की जांच किए जाने के विरूद्ध प्रदर्शन किया !

  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के १९ ठिकानों पर छापेमारी की

  • मस्जिद से अपील करके मुसलमानों को इकट्ठा किया गया !

नई दिल्ली – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिहादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुडे मामलों की जांच करते हुए १२ दिसंबर को देश के ५ राज्यों में १९ ठिकानों पर छापेमारी की । ये छापे जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में मारे गए । इसके लिए स्थानीय आतंकवाद विरोधी टीमों की मदद ली गई । विदेश में धार्मिक शिक्षा के लिए ऑनलाइन ट्यूशन क्लास चलाने वाले मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर उत्तर प्रदेश के झांसी में छापा मारा गया। उस वक्त स्थानीय मुसलमानों खासकर मुस्लिम महिलाओं ने विरोध किया था । खालिद को पूछताछ के लिए ले जाने से रोकने की कोशिश की गयी ।

१. झांसी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले खालिद के साथ मुकरैना में छोटी मस्जिद में रहने वाले उसके रिश्तेदार साबिर नदवी के यहां भी छापेमारी की गई और पूछताछ की गई । एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद सिस्टम के अधिकारी उसे पुलिस की कस्टडी में छोड़कर खालिद के घर पहुंचे ।

२. जब मुफ्ती खालिद से पूछताछ चल रही थी तो स्थानीय मुसलमानों ने मस्जिद से नारे लगाए । इस ऐलान के बाद मुफ्ती खालिद के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई । मुसलमानों की भीड ने अफरा-तफरी मचा दी । उन्होंने मुफ़्ती ख़ालिद को भी मुक्त करवा लिया, जो प्रशासन के अधिकारियों की कस्टडी में थे; लेकिन अधिकारियों ने मुफ्ती खालिद को फिर से हिरासत में ले लिया । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । फिलहाल जांच चल रही है ।

संपादकीय भूमिका 

  • भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा जांच का विरोध करने वाले कट्टर मुसलमानों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर कार्यवाही होनी चाहिये !
  • यह एक और उदाहरण है कि कैसे मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों का उपयोग अज़ान (प्रार्थना के लिए आह्वान) के लिए ही नहीं, अपितु मुसलमानों को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए इकट्ठा करने के लिए भी किया जाता है ! कश्मीर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों द्वारा हिन्दुओं को उनकी पत्नियों और संपत्ति को छोड़ कर भारत के अन्य राज्यों में पलायन करने या धर्मांतरण की धमकियां दी गईं । इस वजह से इन लाउडस्पीकरों को हटाना जरूरी है !