प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी का अमृत महोत्सव एवं सनातन संस्था का रजत जयंती महोत्सव समारोह !

गोवा सरकार देव, देश तथा धर्म रक्षा के कार्य के लिए कटिबद्ध ! – मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत

ईश्वर को महत्त्व दिया तो धर्म जागृत रहेगा तथा धर्म जागृत रहेगा तो देश जागृत रहेगा । इसलिए गोवा सरकार देव, देश तथा धर्म रक्षा के कार्य के लिए कटिबद्ध है । प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरीजी समान अनेक राष्ट्रसंतों के कारण भारत में देव, देश तथा धर्म रक्षा का कार्य चल रहा है । गोवा सरकार ने मांडवी नदी के किनारे भव्य भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कर गोवा को पुनः परशुराम भूमि बनाने का कार्य किया है । पुर्तगालियों द्वारा नष्ट किए गए हिन्दू मंदिरों का इतिहास अनुसंधान समिति के माध्यम से सरकारी स्तर पर संचित किया गया है । पुर्तगालियों द्वारा नष्ट किए मंदिर की प्रतिकृति वाले मंदिरों का निर्माण सरकार करेगी और इस बारे में जागरूकता फैलाएगी ।

सनातन संस्था के बारे में गौरवोद्गार !

सनातन संस्था कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए बडी ऊर्जा के साथ खडी हुई है । आज संस्था ने पूरे देश में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है । सनातन संस्था का गोवा के रामनाथी स्थित आश्रम में हिन्दू धर्म की रक्षा का महत्त्वपूर्ण कार्य चल रहा है । अब तक हम इस कार्य में जिस प्रकार की सहायता करते आए हैं, वैसे आगे भी करते रहेंगे । सनातन संस्था का ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक हिन्दुओं पर देश और विदेश में हो रहे अत्याचारों, साथ ही हिन्दुओं द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की निरंतर जानकारी देकर हिन्दुत्व की जागृति का कार्य कर रहा है । सोए हुए समाज को या सोने का अभिनय कर रहे समाज को इसके माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।’’

सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी द्वारा बोए गए बीज के फल समाज को मिलते दिखाई दे रहे हैं ! – प.पू. ब्रह्मेशानंद स्वामी महाराज, श्रीक्षेत्र तपोभूमि, कुंडई, गोवा.

प.पू. ब्रह्मेशानंद स्वामी महाराज

इस समारोह के लिए प.पू. ब्रह्मेशानंद स्वामी महाराज द्वारा दिया संदेश वीडियो के माध्यम से दिखाया गया । इस संदेश में प.पू. ब्रह्मेशानंद स्वामी महाराज बोले, ‘‘सनातन संस्था का कार्य प्रशंसनीय है । संस्था के साधक निष्काम भावना से कार्य कर रहे हैं । सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी द्वारा बोये गए बीज के फल समाज को मिलते दिखाई दे रहे हैं । इसलिए संतों के प्रति कृतज्ञ रहना, हमारा कर्तव्य है । प.पू. गोविंददेव गिरिजी ने अयोध्या के श्रीराममंदिर के निर्माणकार्य में बहुत बडा योगदान दिया । स्वामीजी के विचार आत्मसात कर, सनातन धर्म के कार्य को बढाना चाहिए । हिन्दू-संगठन अधिकाधिक बढाकर गोमंतकियों को हिन्दू संस्कृति टिकाकर रखनी चाहिए ।’’

सनातन संस्था के कार्य के कारण सहस्रों लोग तनावमुक्त तथा व्यसनमुक्त हो गए हैं ! – केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री. श्रीपाद नाईक

प.पू. गोविंददेव गिरिजी ने महर्षि वसिष्ठ के समान अखंड धर्मरक्षा का कार्य किया है । स्वामीजी की साधना तथा कार्य के कारण असंख्य जीवों के जीवन में अच्छे परिवर्तन होकर आज राष्ट्रभक्त निर्माण हो रहे हैं । सनातन संस्था ने हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना का विलक्षण कार्य किया है । इस कार्य के कारण हजारों लोग तनावमुक्त तथा व्यसनमुक्त जीवन जी रहे हैं ।

प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी आधुनिक योद्धा संन्यासी हैं – चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था

श्री. चेतन राजहंस

प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी आधुनिक जगत के योद्धा संन्यासी हैं । वे सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करनेवाले राष्ट्रसंत हैं । महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महाराजजी ने हिन्दुत्व के बारे में जागरूकता फैलाई और चुनाव के स्वरूप को बदल दिया । इससे महाराष्ट्र विधानसभा पर जल्द ही भगवा झंडा फहराएगा । सनातन संस्था हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए पिछले २५ वर्षों में जिहादी, साम्यवादियों, शहरी नक्सलवादियों आदि का प्रखर विरोध सहते हुए अग्निदिव्य से जूझकर बाहर आई है । २५ वर्ष का समय संघर्ष का था । आज ‘प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन’ के रूप में सनातन संस्था कार्य कर रही है ।

यह समारोह समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करता है – रोहन खंवटे, पर्यटनमंत्री, गोवा सरकार

श्री. रोहन खंवटे

यह समारोह समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करता है । प.पू. गोविंददेव गिरि महाराजजी के कार्य के कारण धर्मनिष्ठ समाज की निर्मिति हुई है ।

रोहन खंवटे ने कहा कि ‘‘सनातन संस्था सनातन धर्म की रक्षा तथा मानवीय मूल्यों की रक्षा करने का महान तथा पवित्र कार्य कर रही है ।’’