हिन्दू शौर्य दिवस के अवसर पर ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट प्रसारित करने वाले हिन्दू तरूण पर कट्टरपंथियों का आक्रमण !
निफाड (नासिक) की घटना !
नासिक – हिन्दू शौर्य दिवस के अवसर पर ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट प्रसारित करने वाले हिन्दू युवक पर आक्रमण करने के आरोप में पुलिस ने ७ दिसंबर को मिजान शेख, आयान शेख, आयेश शाह, शारिक शाह और फहीम शेख के विरुद्ध शिकायत लिखित की है । (ऐसे धर्मांधों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए !- संपादक) ६ दिसंबर को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में खड़ा बाबरी ढांचा गिरा दिया गया । इसे शौर्यदीन के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इस संबंध में ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट प्रसारित की थी। इस मामले में कट्टरपंथियों ने एक हिन्दू युवक नयन पर गाली-गलौज करते हुए आक्रमण कर दिया। उन्होंने उनके घर पर पथराव किया। उसे लाठियों से पीटा गया । यह घटना निफाड में घटी। हिन्दू तरुण के पिता ने पुलिस में शिकायत लिखित की है ।
🚨 Hindu youth attacked by bigots for instagram story celebrating #ShauryaDiwas (Dec 6th)🛑
📍 Niphad, Nashik
How much longer will Hindus in Hindu-majority Maharashtra have to bear such assaults? The establishment of a #HinduRashtra is inevitable for a secure life!
Is this… pic.twitter.com/SJqesexh8x
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 11, 2024
संपादकीय भूमिका
|