SC On Allahabad HC Judge Speech : इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव के भाषण की जानकारी सर्वोच्च न्यायालय ने मंगवाई

न्यायमूर्ति यादव ने विहिप के कार्यक्रम में ‘देश बहुसंख्यकों की इच्छा के अनुसार ही चलेगा’, ऐसा वक्तव्य दिया था !

न्यायमूर्ति शेखर यादव

नई देहली – इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने ३ दिन पूर्व उच्च न्यायालय के ग्रंथालय के सभागृह में समान नागरी कानून के संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में कुछ वक्तव्य दिए थे । सर्वोच्च न्यायालय ने उसकी जानकारी मंगवाई है । न्यायमूर्ति यादव पर आपत्तिजनक वक्तव्य करने का आरोप लगाया जा रहा है ।

‘सिटीजेन्स फॉर ज्यूडिशियल अकाउंटेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स’ सामाजिक संस्था ने मुख्य न्यायाधिपति संजीव खन्ना को इस संबंध में पत्र लिखा है । इसमें अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए न्यायमूर्ति यादव के विरोध में कार्यवाही करने हेतु कार्यालयांतर्गत जांच की मांग की है तथा ऐसा भी लिखा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अहाते में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय मुसलमानों को लक्ष्य किया है ।

इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति ने ‘देश में रहनेवाले बहुसंख्यक लोगों की इच्छा के अनुसार हिन्दुस्तान चलेगा तथा यह कानून है । कानून बहुसंख्यकों के अनुसार चलता है । उसे परिवार अथवा समाज की दृष्टि से देखा तो बहुसंख्यकों का हित एवं सुख जिसमें मिलता है, वही स्वीकार किया जाएगा , ऐसा कहा था ।