Death Threat VishnuShankar Jain : हिंदुत्वनिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को जान से मारने की धमकी !

  • ‘एक्स’ खाते से अधिवक्ता जैन की तस्वीर पोस्ट कर मुसलमानों को संदेश, ‘उसका चेहरा पहचान लो…’

  • साइबर पुलिस थाने में मामला प्रविष्ट

नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद, जो पहले हरिहर मंदिर थी, इस प्रकरण में न्यायालय में मुकदमा प्रविष्ट किया गया है। इस प्रकरण में हिन्दुओं की ओर से मुकदमा लड रहे अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को जान से मारने की धमकियां मिली हैं ।

स्वयं को ‘निधि झा’ बताने वाले @nidhijhabuhar नामक ‘एक्स’ खाते से अधिवक्ता जैन की तस्वीर पोस्ट कर यह संदेश दिया गया कि ‘मुसलमानों, उसका चेहरा पहचान लो।’ इसके बाद अधिवक्ता जैन ने संभल जिले के साइबर पुलिस थाने में इस खाते के विरुद्ध आपत्ति प्रविष्ट कराई। पुलिस ने आरोप प्रविष्ट कर लिया है।

‘निधि झा’ बताने वाले @nidhijhabuhar नामक ‘एक्स’ खाते से धमकी

वातावरण खराब करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा !

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिष्णोई

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिष्णोई ने बताया कि साइबर पुलिस थाने में ‘एक्स’ खाते के विरुद्ध आपत्ति प्रविष्ट किया गया है और साइबर अपराध टीम इसकी जांच कर रही है। वर्तमान में, यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि यह खाता कौन और कहां से चला रहा है। उन्होंने कहा कि वातावरण बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

संपादकीय भूमिका 

मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हिन्दुओं के मंदिरों को मस्जिदों में बदल दिया। ये धार्मिक स्थल हिंदुओं को वापस दिलाने के लिए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि वे कट्टरपंथियों की आंखों में खटक रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए समस्त हिन्दू समाज को हिंदुत्वनिष्ठ जैन के समर्थन में दृढतापूर्वक खड़ा होना चाहिए।