नागपुर के एक भोजनालय में बम होने की धमकी !

नागपुर – ९ दिसंबर को गणेशपेठ बस स्टैंड के पास द्वारकामाई भोजनालय को ‘ई-मेल’ के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी । इस मामले में पुलिस के साथ बी.डी.डी.एस. पथक और अग्निशमन दल मौके पर पहुंची । धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से भोजनालय में ठहरे लोगों को बाहर निकाल लिया गया । इसके बाद भोजनालय का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसी धमकियां बार-बार मिलना इस बात का संकेत है कि कानून व्यवस्था का डर नष्ट हो गया है !