Muhammad Yunus : (और इनकी सुनिए…) “हर नागरिक की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं !” – मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का भारतीय विदेश सचिव को आश्वासन !
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के नागरिक का जाति, रंग, धर्म या संप्रदाय कुछ भी हो, देश की अंतरिम सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसा आश्वासन अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ हुई बैठक में दिया। इस बैठक में यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध बहुत ही दृढ़ हैं। हाल के समय में दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों पर छाए काले बादलों को दूर करने के लिए भारत को सहायता करनी चाहिए, ऐसा उन्होंने आग्रह किया।
इस अवसर पर यूनुस ने भारत से आए बयानों, विशेष रूप से शेख हसीना के बयानों को संदर्भित करते हुए कहा कि वहां से कई प्रकार के बयान आने के कारण हमारे लोग चिंतित हैं। इससे तनाव उत्पन्न होता है।
ढाका के जमुना गेस्ट हाउस में हुई ४० मिनट की बैठक में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे, अनुचित जानकारी, शेख हसीना का भारत में निवास, क्षेत्रीय सहयोग और जुलाई-अगस्त के समय हुए जन आंदोलनों पर चर्चा हुई।
संपादकीय भूमिकायूनुस के इस बयान पर कौन विश्वास करेगा ? इस तरह के झूठे बयान देने वालों के साथ भारत को चर्चा करने के बजाय इस देश पर सैन्य कार्रवाई करना ही आवश्यक है ! |