Iltija Mufti Insults Hindutva : (और इनकी सुनिए …) ‘हिंदू धर्म एक बीमारी है और भगवान राम को इसकी लाज आनी चाहिए !’ – महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा
महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा का ‘एक्स’ पर संदेश !
श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) – कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर संदेश प्रसारित किया कि ‘हिन्दू धर्म एक बीमारी है, जिससे करोडों भारतीय ग्रसित हैं तथा भगवान के नाम को कलंकित किया है।’ इल्तिजा ने एक लघु चलचित्र साझा कर कहा कि ‘भगवान राम को लज्जा आनी चाहिए’।
😡‘Hindutva is a disease and Shri Ram should hang his head in shame.’ – Mehbooba Mufti’s daughter Iltija Mufti.
👉If someone had made such a statement about I$l@m, there would have been an uproar all over the world, and slogans like ‘Sar Tan Se Juda’ (beheading) would have been… pic.twitter.com/KriZk4F2fL
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 8, 2024
इल्तिजा द्वारा साझा किए गए चलचित्र को शिरीन खान नाम की एक्स उपयोग कर्ता ने भी साझा किया है। इसमें कहा गया कि मुस्लिम अवयस्कों पर क्रूरतापूर्वक आक्रमण किया गया और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए बाध्य किया गया। इन अपराधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लघु चलचित्र वास्तविक है या नकली ।
Ram the deity must hang his head in shame & watch helplessly as minor Muslim boys are whacked with chappals only because they refuse to chant his name. Hindutva is a disease thats afflicted millions of Indians & sullied a Gods name. https://t.co/NPpUBdYs2m
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) December 7, 2024
संपादकीय भूमिका
|