Bangladeshi Soldiers Oppose Temple Renovation : असम की सीमा पर चल रहा मंदिर के जीर्णोद्धार (मरम्मत) का काम रोका !

  • बांग्लादेशी सैनिकों का भी अब हिन्दुद्वेषी कृत्य !

  • भारत के सीमा सुरक्षा दल के सैनिकों ने उन्हें भगाया !

माता मनसादेवी मंदिर

गुवाहाटी (असम) – बांग्लादेश के सिल्हेट विभाग के जाकीगंज चौकी पर नियुक्त बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के सैनिक कुशियारा नदी लांघकर असम के श्रीभूमि जिले में घुस गएं । यहां नदी के किनारे फॉरेस्ट रोड पर चालू माता मनसादेवी के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार का काम करनेवाले श्रमिकों को धमकी देकर रोक लिया । इसकी जानकारी भारत के सीमा सुरक्षा दल के सैनिकों को मिलनेपर उन्होंने घटनास्थल जाकर उनका विरोध किया । फिर भी बॉर्डर गार्ड सैनिकों ने विरोध करते रहने पर उनके अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत सैनिक वहां से चले गए । इस नदी के दोनों ओर १५० मीटर का क्षेत्र निर्मनुष्य या मानव विहीन ? है । यहां कोई भी निर्माणकार्य के लिए अनुमति लेनी पडती है ।

वर्तमान में सीमा सुरक्षा दल की सुरक्षा में मंदिर का काम हो रहा है । श्रीभूमि जिले के ९४ कि.मी. सीमा बांग्लादेश से सटी हुई है । इसमें ४३ कि.मी. नदी किनारा है । अंतर्राष्ट्रीय सीमा के ४ कि.मी. क्षेत्र में बाड का भी निर्माण नहीं किया है ।

संपादकीय भूमिका 

इससे स्पष्ट होता है कि भारत एवं बांग्लादेश के मध्य अब पाकिस्तान की भांति ही शत्रुता आरंभ हो गई है तथा आगे चल कर ऐसी अनेक घटनाएं बढकर सीमा पर बांग्लादेशी सैनिकों द्वारा गोलीबार की घटनाएं होने लगेगी, इसमें आश्‍चर्य कैसा ! ऐसा होने के पूर्व ही भारत को बांग्लादेश को उचित पाठ पढाना आवश्यक बन गया है !