World Meditation Day : ‘२१ दिसंबर’ को ‘विश्व ध्यान दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

भारत का सह-प्रायोजित प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार किया !

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘२१ दिसंबर’ को ‘विश्व ध्यान दिवस’ घोषित करने के भारत के प्रस्ताव को सभी देशों ने स्वीकार कर लिया।

भारत, लिकटेंस्टीन, श्रीलंका, नेपाल, मैक्सिको और अंडोरा देशों के एक समूह ने १९३ सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव लाया। इन देशों ने इस प्रस्ताव से जुडी सारी जानकारी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के समक्ष प्रस्तुत की। लिकटेंस्टीन द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव बांग्लादेश, बुल्गारिया, बुरुंडी, डोमिनिकन गणराज्य, आइसलैंड, लक्जमबर्ग, मॉरीशस, मोनाको, मंगोलिया, मोरक्को, पुर्तगाल और स्लोवेनिया द्वारा सह-प्रायोजित था।

प्रस्ताव पारित होने के उपरांत संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वतनेनी हरीश ने एक संदेश में कहा कि सर्वांगीण मानव कल्याण में भारत का नेतृत्व ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ‘संपूर्ण विश्व एक परिवार है’ के मूल सिद्धांत पर आधारित है। वर्ष २०१४ में भी ‘२१ जून’ को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराने में भारत ने विशेष भूमिका निभाई थी।