MP School Majar : सिहोर (मध्य प्रदेश) में सरकारी विद्यालय में मजार : हिन्दू संगठनों का विरोध !
(मजार अर्थात इस्लामी फकिर की कब्र)
सिहोर (मध्य प्रदेश) – यहां एक विद्यालय की मजार को हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध किया गया है । आरोप लगाया गया है कि मजार होने के कारण लोग भूत-बाधा दूर करने हेतु विद्यालय के परिसर में आते हैं । साथ ही आनेवाले लोगों द्वारा विद्यालय में आनेवाली लडकियों की छेडखानी की जाती है । हिन्दू संगठनों एवं ‘अभाविप’ या (अभिभावक) ने विद्यालय की यह मजार हटाने की मांग की है । (विद्यालय के परिसर में हो रहे अनुचित कार्य रोकने के लिए एवं विद्यालयकी पवित्रता बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को इस प्रकरण के संबंध में समय रहते ही उचित कार्रवाई करना अपेक्षित है ! – संपादक)
१. कथाकार मोहित पाठक ने कहा, ‘विद्यालय, विद्यादान प्रदान करने का स्थान है । परंतु यहां अंधश्रद्धा फैलाई जा रही है । यहां ‘लैंड जिहाद’ हो रहा है । छात्रों की शिक्षा चालू रहते, यहां लोग भूत-कब्जा उतारने एवं चादर चढाने हेतु आते हैं । यह मजार विद्यालय के परिसर से हटाने की मांग प्रशासन से की गई है ।
२. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता जैन ने कहा ‘मैं ने विद्यालय के परिसर में स्थित मजार हटाने के संदर्भ में डेढ वर्ष पूर्व ही प्रशासन से आवेदन दिया था । परंतु इस विषय में अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।’
संपादकीय भूमिकासरकारी विद्यालय के परिसर में मजार का निर्माण कैसे होता है ? अन्य समय विद्यालय में गीता सीखाने का विरोध करनेवाले निधर्मीवादियों को विद्यालय के परिसर में मजार कैसे स्वीकार है ? |