Bangladesh-Pakistan Security Clearance : बांग्लादेश ने पाकिस्तानी नागरिकों को बिना ‘ सुरक्षा की व्यवस्था ‘ के देश में प्रवेश की अनुमति दी !

ढाका (बांग्लादेश) – पाकिस्तानी नागरिकों को बांग्लादेशी वीजा के लिए आवेदन करने से पहले बांग्लादेश के सुरक्षा सेवा विभाग से मान्यता प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक है ; लेकिन अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस नियम को बंद कर दिया है । इसलिए, पाकिस्तानी नागरिक अब बिना सुरक्षा व्यवस्था के बांग्लादेश में प्रवेश कर सकेंगे ।

बांग्लादेशी विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन

बांग्लादेशी विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि हमारी सरकार पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने का निरंतर प्रयास कर रही है । पिछले महीने ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधा समुद्री संपर्क आरंभ हुआ है। तभी पाकिस्तान के कराची से एक मालवाहक जहाज बंगाल की खाड़ी से होते हुए बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह पर पहुंच गया ।

भारत के साथ संबंध बदल गए हैं ! – बांग्लादेश

तौहीद हुसैन ने कहा कि यह सच है कि ५ अगस्त के बाद भारत के साथ संबंधों में बदलाव आया है । मुझे विश्वास है कि भारत यह समझेगा कि बदली हुई स्थिति में बांग्लादेश के साथ संबंधों को कैसे आगे बढ़ाया जाए । (भारत को बांग्लादेश के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए। इससे बांग्लादेश को एहसास होगा कि उसने कैसे आत्मघात किया है ! – संपादक )

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश का पतन शुरू हो गया है। वर्ष १९७१ से पहले इन्हीं पाकिस्तानियों ने बांग्लादेश में ३० लाख लोगों की हत्या की थी और लाखों महिलाओं के साथ बलात्कार किया था, अगर इस इतिहास को अनदेखा करने वाले बांग्लादेश में फिर से वही सब हो तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !