Ravindra Puri On Sanatan Board : ‘सनातन बोर्ड’ स्थापना के विषय में धर्मसंसद में निर्णय लेंगे ! – अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी
प्रयागराज – अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा ‘२७ जनवरी २०२५ को अर्थात महाकुंभमेले की समयावधि में धर्मसंसद का आयोजन किया जाएगा । देशभर के सभी १३ अखाडों के प्रतिनिधि एवं संत इस धर्मसंसद में सहभागी बनेंगे । इस धर्मसंसद में ‘सनातन बोर्ड’ की स्थापना के विषय में महत्त्वपूण निर्णय लिया जाएगा ।’
उन्होंने आगे कहा ‘इस धर्मसंसद में देश-विदेश के अनेक संत, विद्वान एवं सभी धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । सभी के मतों के विचार अनुसार ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।’