UK Most Popular Baby Name : ‘ मुहम्मद ‘ ब्रिटेन में सबसे लोकप्रिय नाम बन गया !
पिछले २० साल में ब्रिटेन में मुसलमानों की आबादी दोगुनी होने के असर !
लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष २०२३ में सबसे अधिक बच्चों के नाम मुहम्मद रखे गए। इस नाम से ४ हजार ६६१ बच्चे पंजीकृत थे । यह २०२२ की तुलना में ४८४ से अधिक है । यह पहली बार है कि किसी ईसाई देश में कोई मुस्लिम नाम सबसे ज्यादा पंजीकृत किया गया है । २०१६ से, ‘ मुहम्मद ‘ नाम लड़कों के लिए शीर्ष १० नामों में से एक था ; लेकिन अब यह नंबर एक पर आ गया है । वहीं लडकियों के लिए टॉप ३ नामों में ओलिविया, एमिलिया और इस्ला शामिल हैं। ये तीनों नाम पिछले १५ साल से एक ही नंबर पर हैं ।
⚠️UK Most Popular Baby Name: ‘Muhammad’ becomes the most popular name in Britain!
🔷 The result of the Muslim population doubling over the last 20 years in #Britain!
🔷 If a similar survey is conducted in #India, a different picture might not emerge!
🔷 If the #Muslim… pic.twitter.com/6v7MpUoVWO
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 6, 2024
‘मुहम्मद’ नाम ब्रिटेन में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है; क्योंकि वहां मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है । २००१ में ब्रिटेन में १५ लाख मुस्लिम थे, जो २०११ में बढ़कर २७ लाख और २०२१ में ३९ लाख हो गए । इसके अलावा मोहम्मद फराह, मोहम्मद अली, मोहम्मद सलाह जैसी खेल हस्तियों के नाम के कारण भी लोग यह नाम रख रहे हैं। ‘मुहम्मद’ इस्लाम के पैगंबर का नाम है। अंग्रेजी में मुहम्मद को ‘मोहम्मद’ और ‘ महंमद ‘ भी लिखा जाता है । मुहम्मद नाम इस्लामिक शब्द ‘ हमद ‘ से लिया गया है। इसका मतलब है ‘ प्रशंसा करना ‘ ।
संपादकीय भूमिका
|