Devendra Fadnavis : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जबकि एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री !
भगवा वातावरण में तथा साधु-संतों की उपस्थिति में महाराष्ट्र में महायुति सरकार की स्थापना !
मुंबई, ५ दिसंबर : भगवा वातावरण में तथा संतों की वंदनीय उपस्थिति में मुंबई के आजाद मैदान में ५ दिसंबर को महाराष्ट्र में महायुति के सरकार की स्थापना हुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा की उपस्थिति में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन् ने देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के २१ वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई, जबकि एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई । भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा समाज के विभिन्न घटकों, साथ ही मान्यवरों की उपस्थिति में महाराष्ट्र की सरकार का यह भव्य शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।
ऐसे हुआ शपथग्रहण !
सायंकाल ५.३० बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यासपीठ पर आगमन हुआ । ‘राष्ट्रगीत’ तथा ‘राज्यगीत’ के गायन से शपथग्रहण समारोह का आरंभ हुआ । इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस एवं एकनाथ शिंदे ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ली, जबकि अजित पवार ने ‘मैं गंभीरतापूर्वक शपथ लेता हूं’, ऐसा कहा । एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्रीपद की शपथ लेने से पूर्व हिन्दूहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे तथा समस्त जनता का स्मरण किया ।
क्षणिकाएं
१. शपथग्रहण संपन्न होने के उपरांत देवेंद्र फडणवीस ने साधु-संतों के लिए बनाए गए व्यासपीठ के पास जाकर संतों से आशीर्वाद लिए ।
२. शपथविधि से पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने गोमाता का पूजन कर आशीर्वाद लिए ।
🎉🇮🇳 Devendra Fadnavis Sworn in as Chief Minister of Maharashtra for 3rd Time!
Fadnavis took oath alongside Eknath Shinde and Ajit Pawar as Deputy Chief Ministers.
Swearing in ceremony in the presence of Saints and eminent dignitaries including PM Modi and HM Amit Shah.
The… pic.twitter.com/oogC0KGH9J
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 6, 2024
१२ आखाड्यांच्या महंतांना शपथविधीचे निमंत्रण !
नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में नासिक से १२ प्रमुख अखाडों के महंत, काळाराम मंदिर के महंतोंसहित अन्य ४० साधु -संतों को आमंत्रित किया गया था । इस समारोह में स्वतंत्र मंच पर उपस्थित पूरे देश से पधारे हुए ४०० साधु-संतों ने मंत्रोच्चारण कर मंत्रीमंडल को आशीवर्चन दिया ।
समारोह में उपस्थित मान्यवर – इस शपथग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नितीशकुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन, केंद्रीय उद्योगमंत्री पियुष गोयल, केंद्रीय सडक एवं परिवहनमंत्री नितीन गडकरी, भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदानी, अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंडुलकरसहित अन्य मान्यवर तथा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे ।
विशेषतापूर्ण
|
देवेंद्र फडणवीस ने बहुत संघर्षभरा समय देखा है ! – श्रीमती अमृता फडणवीस, देवेंद्र फडणवीस की पत्नी
इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी श्रीमती अमृता फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए यह विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बहुत संघर्ष से भरा समय देखा है । ‘लाडकी बहीण’ योजना बहुत अच्छक्ष है । विधानसभा चुनाव के प्रचार के समय महिलाओं का प्रत्युत्तर देखकर ‘सभी लोग देवेंद्र फडणवीस को पुनः मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं’, इसका भान हो रहा था । देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र का विकास करेंगे तथा अच्छी कल्याणकारी योजनाएं चलाएंगे ।’’
एकनाथ शिंदे द्वारा उपमुख्यमंत्रीपद की शपथ लेने से संबंधित पत्र राज्यपाल के प्रधान सचिव को सौंपा गया !
एकनाथ शिंदे क्या उपमुख्यमंत्रीपद की शपथ लेंगे ?’, इस पर अंत तक भ्रम की स्थिति बन गई थी ? अंततः उन्होंने उपमुख्यमंत्रीपद की शपथ लेने का निर्णय लिया । देवेंद्र फडणवीस का ‘‘एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्रीपद की शपथ लेनेवाले हैं’, यह पत्र लेकर उदय सामंत राज्यपाल से मिलने राजभवन गए थे । उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव को फडणवीस का यह पत्र सौंपा ।
मुख्यमंत्रीपद की शपथ लेने से पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने किए श्री सिद्धिविनायक के दर्शन !
मुंबई – राज्य के मुख्यमंत्रीपद की शपथ लेने से पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक के दर्शन किए । इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘श्री गणेश के सामने नतमस्तक होकर मैंने आत्मिक आनंद एवं सुख की अनुभूति की, साथ ही मैंने श्री गणेश के चरणों में राज्य एवं राष्ट्र के कल्याण, समृद्धि एवं प्रगति के लिए प्रार्थना की ।’’
शपथग्रहण समारोह के लिए ५ सहस्र से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती !
मुंबई – इस शपथग्रहण समारोह के लिए ५ सहस्र से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गखई थी, उसके कारण मुंबई को पुलिस शिविर का स्वरूप प्राप्त हुआ । पुलिसकर्मियोंसहित एस्.आर्.पी.एफ्. (राज्य रिजवर्न पुलिस बल), शीघ्र कृतिदल, दंगा नियंत्रण दल, साथ ही ‘डेल्टा’, ‘कॉम्बैक्ट’, बमशोधक तथा बमविनाशक दल की तैनाती की गई थी । इस समय यातायात जाम टालने हेतु यातायात पुलिस ने यातायात का नियंत्रण किया । ‘पार्किंग हेतु (वाहनशिविर हेतु) स्थान न होने से पुलिस प्रशासन की ओर से शपथग्रहण समारोह में आनेवाले लोगों से सार्वजनिक यातायात व्यवस्था का उपयोग करने का आवाहन किया गया था ।
शपथग्रहण समारोह में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, साथ ही कानून-व्यवस्था पर संकट न आए; इसका मुंबई पुलिस ने विशेष ध्यान दिया था । कार्यक्रम के समय ५ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, १५ उपायुक्त, २९ सहायक पुलिस आयुक्तसहित ५२० अधिकारी तथा ३ सहस्र ५०० पुलिसकमर्मियों की तैनाती की गई थी ।