Goa MLA Rafiqul Islam Oppose Beef Ban : यदि भा.ज.पा. ने गोवा में गोमांस पर प्रतिबंध लगा दिया तो एक दिन में गिर जाएगी सरकार !

असम की भा.ज.पा. सरकार द्वारा भोजनालयों में गोमांस परोस ने पर प्रतिबंध लगाने के कारण, विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने की आलोचना !

विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम

गुवाहाटी (असम) – राज्य मंत्रिमंडल को यह निश्चित नहीं करना चाहिए कि लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या परिधान करना चाहिए। भा.ज.पा गोवा में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती ।; असम में विपक्षी दल ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट‘ के महासचिव और विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने असम सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि वे वहां ऐसा करेंगे तो उनकी सरकार एक दिन में गिर जाएगी। वह सरकार द्वारा भोजनालयों में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में चर्चा कर रहे थे।

विधायक रफीकुल इस्लाम ने कहा कि उत्तर-पूर्व के प्रत्येक राज्य में भा.ज.पा. की बहुमत से बनायी हुयी सरकार है या फिर वे सहयोगियों की सहायता से सरकार चला रही है। उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों में गो मांस खाया जाता है या खाने की अनुमति दी जाती है। वहां कोई प्रतिबंध नहीं हैं । वहां भा.ज.पा. ऐसे निर्णय नहीं लेती; किन्तु असम में ऐसा क्यों किया जा रहा है ? असम में मुसलमानों, ईसाइयों और आदिवासियों की अनेक समस्याएं हैं और उन समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। किसी के घर में क्या बनेगा, कौन क्या पहनेगा, कौन क्या खाएगा, इसकी चर्चा नहीं होनी चाहिए ।