संभल (उत्तर प्रदेश) के दंगे में आक्रमणकारियों ने पाकिस्तान और अमेरिका में बनी कारतूसों का प्रयोग किया !
संभल (उत्तर प्रदेश) – २४ नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करते समय आक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, गोलीबारी भी की थी । आरोपियों के पास पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित विस्फोटक भी थे । घटनास्थल पर पुलिस को ५ खाली कारतूस और एक जीवित कारतूस मिलने की जानकारी सामने आई है ।
पुलिस अधीक्षक कृष्णकुमार बिश्नोई ने बताया कि आक्रमणकारियों ने सर्वेक्षण दल के जामा मस्जिद में पहुंचने से पहले वहां के ‘सीसीटीवी कैमरे’ फोड़ दिए थे । हिंसाचार के समय आक्रमणकारियों द्वारा प्रयोग किए शस्त्र शीघ्र ही जप्त कर लिए जाएंगे । इस घटना के विविध पहलुओं की जांच के लिए अलग-अलग दल गठित किए गए हैं । शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर ली जाएगी ।
संपादकीय भूमिकाइसका अर्थ यह हुआ कि भारत में धर्मांधोंद्वारा जो हिंसा और दंगे किए जाते हैं, वे पाकिस्तान और अमेरिका द्वारा प्रायोजित होते हैं । इसके विरुद्ध सरकार क्या कदम उठाएगी ? |