Maharashtra New CM Devendra Fadnavis : देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री !

आज होगा शपथग्रहण !

देवेंद्र फडणवीस

मुंबई – विधानसभा में महायुति को बहुमत प्राप्त होने के उपरांत ‘अब कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री ?’, इसका रहस्योद्घाटन हुआ है । मुख्यमंत्री के पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सुनिश्चित हुआ है तथा ५ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आजाद मैदान पर सायंकाल ५ बजे होनेवाले भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्रीपद की शपथ लेंगे । इस समारोह में एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ये दोनों नेताओं द्वारा उपमुख्यमंत्रीपद की शपथ लेने की संभावना है । राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन् उन्हें पद की तथा गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे ।

महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक के द्वारा इस शपथग्रहण समारोह का मान्यवरों को निमंत्रण भेजा गया है । साधु-संतों की वंदनीय उपस्थिति में यह भव्य समारोह संपन्न होने वाला है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री इन पदों सहित अन्य भी कुछ मंत्रियों के भी शपथ-ग्रहण करने की संभावना है ।

महायुति की ओर से महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा !

महाराष्ट्र में महायुति की ओर से सरकार बनाने का दावा किया गया है । ४ दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार के नेतृत्व में महायुति के नेताओं ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन् को विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा । उसके उपरांत राज्यपाल ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए महायुति को आमंत्रित किया है । राज्यपाल ने ५ दिसंबर को सायंकाल ५.३० बजे महायुति को शपथग्रहण के लिए समय दिया है ।

‘मुख्यमंत्रीपद’ एक व्यवस्था संबंधी विषय; परंतु हम मिलकर सरकार चलाएंगे ! – देवेंद्र फडणवीस, भावी मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

‘मुख्यमंत्री’ अथवा ‘उपमुख्यमंत्री’के पद हमारे लिए व्यवस्था से संबंधित हैं । राज्य के विकास के लिए महायुति एकजुट निर्णय लेकर सरकार चलाएगी, ऐसा बयान महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ४ दिसंबर को पत्रकार वार्ता में दिया । इस पत्रकार वार्ता में राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री तथा शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष अजित पवारसहित अन्य नेता उपस्थित थे ।

पत्रकार वार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ‘‘शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से अजित पवार ने मुझे मुख्यमंत्रीपद पर विराजमान कराने के समर्थन में राज्यपाल को पत्र सौंपा है । महायुति महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देगी । चुनाव से पूर्व दिए गए आश्वासन पूरा करने हेतु हम सर्वाेपरि प्रयास करेंगे ।’’

राज्य की प्रगति के लिए हम संघ-भावना से काम करेंगे ! – एकनाथ शिंदे, अध्यक्ष, शिवसेना

एकनाथ शिंदे

ढाई वर्ष पूर्व ‘मैं मुख्यमंत्री बनूं’, इसके लिए देवेंद्र फडणवीस ने अनुशंसा की थी; परंतु इस बार मैं देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें, इसकी अनुशंसा कर रहा हूं । बहुत ही प्रसन्नता के वातावरण में राज्य में सत्ता की स्थापना हो रही है । राज्य की प्रगति के लिए हम संघ-भावना से काम करेंगे ।

महाराष्ट्र की प्रगति हेतु प्रयास करेंगे ! – अजित पवार, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस

अजित पवार

हमें राज्य चलाने का अनुभव है । इस अनुभव का समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जाए, यह हमारा प्रयास रहेगा । विकास में महाराष्ट्र देश में आगे है । राज्य की और प्रगति हो, इसके लिए हमारा प्रयास होगा ।

शिवसेना सरकार में सम्मिलित होगी अथवा बाहर से समर्थन देगी ? अभी भी भ्रम की स्थिति !

३ दिसंबर को शिवसेना मंत्रिमंडल में सम्मिलित हो, इसके लिए मैं एकनाथ शिंदे से मिला । वे सरकार में सम्मिलित होंगे, यह हमें आशा है; ऐसा देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार वार्ता में कहा, जबकि एकनाथ शिंदे ने इस विषय में ‘हम सरकार में सम्मिलित होंगे अथवा नहीं ?, इस विषय में बाद में बताएंगे ।’, ऐसा कहा ।

भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को चुना गया !

मुंबई – भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र राज्य के भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया । ४ दिसंबर को विधानसभा भवन में यह बैठक संपन्न हुई । जिस दल का बहुमत होता है, उस दल के विधायक दल के नेता के पास ही मुख्यमंत्री का पद होता है ।

भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की बैठक में चंद्रकांत पाटिल तथा सुधीर मुनगंटीवार ने विधायक दल के नेता के रूप में ‘देवेंद्र फडणवीस’ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पंकजा मुंडे एवं प्रवीण दरेकर ने अनुमोदन किया । इस बैठक में भाजपा के केंद्रीय निरीक्षक विजय रूपानी ने विधायक दल के नेता के पद पर देवेंद्र फडणवीस के नियुक्ति की घोषणा की । उसके उपरांत सभागृह में देवेंद्र फडणवीस ने विजय के नारे लगाए गए । इस अवसर पर मनोगत व्यक्त करते हुए ‘इस चुनाव में ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ तथा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगे । देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति ने विजय प्राप्त की।