Donald Trump Warns Hamas : २० जनवरी, २०२५ से पहले बंधकों को रिहा करो नहीं तो मैं तबाह कर दूंगा !
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को चेतावनी
वाशिंगटन ( अमेरिका ) – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि वह २० जनवरी, २०२५ को अपने उद्घाटन से पहले गाजा पट्टी में इजरायली बंधकों को रिहा कर दे, अन्यथा वह मध्य पूर्व में तबाही मचा देंगे।
🚨💥 Donald Trump Warns Hamas! 🌎
Donald Trump has issued a stern warning to Hamas, demanding the release of hostages before January 20, 2025, or face destruction. 💥
The question on everyone’s mind is: when will India take a similar stance? 🤔
Will India warn Bangladesh to… pic.twitter.com/xyOvG4PcRc
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 3, 2024
अब तक किसी को नही मिली ऐसी सज़ा दी जाएगी !
धमकी देते हुए ट्रंप ने आगे कहा कि जो लोग अमानवीय रूप से आम नागरिकों पर अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी । यह अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी सज़ा होगी । अगर इस दौरान उन्होंने उचित कार्य नहीं किया तो अमेरिका उन्हें ऐसी सज़ा देगा जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।
पिछले साल फिलिस्तीन के जिहादी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल के सीमावर्ती इलाकों पर हमला कर कई लोगों की हत्या कर दी थी । कई लोगों को बंधक भी बना लिया गया । इज़राइल द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद उसके कुछ नागरिकों, विशेषकर महिलाओं को रिहा कर दिया गया। फिर भी २५० से अधिक नागरिक अभी भी हमास के कब्जे में हैं। इसमें जानकारी सामने आ रही है कि गाजा पट्टी में १०१ नागरिक बंधक हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत बांग्लादेश को कब चेतावनी देगा कि ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले बंद करो नही तो हम तुम्हें नष्ट कर देंगे ‘ ? |