Khalistani Protest outside Temple : कनाडाई कोर्ट के आदेश के बाद भी लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर खालिस्तानियों का विरोध प्रदर्शन !
मंदिर के क्षेत्र में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया था !
ओटावा (कनाडा) – खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा के ओंटारियो के स्कारबोरो में लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर भारत सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया । मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने खालिस्तानी झंडे लहराए और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए । इसके अलावा , ‘ मोदी को मार डालो ‘, ‘ निज्जर को किसने मारा ? भारत सरकार ने ‘ ऐसे नारे लगाए गए । दुखद बात यह है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा । ये प्रदर्शन तब हुए जब कोर्ट ने ‘ मंदिर के १०० मीटर के दायरे में प्रदर्शन न करने’ का आदेश दिया था ।
जब भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने कनाडा में रहने वाले बुजुर्ग भारतीय नागरिकों की मदद के लिए वार्षिक शिविर आयोजित किए तो खालिस्तानियों ने विरोध किया । इस शिविर में वरिष्ठ भारतीय नागरिकों को जीवन प्रमाण पत्र दिया गया । यह प्रमाणपत्र भारत सरकार से पेंशन प्राप्त करने के लिए एक आवश्यक और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। इन कैंपों को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है । ऐसा करके वे भारत सरकार के कामकाज में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस से पहले , सुरक्षा चिंताओं के कारण कनाडा में कई शिविरों को रद्द किया जा चुका है ।
भारत-कनाडा संबंधों को अस्थिर करने का प्रयास ! – कनाडाई पत्रकार डॅनियल बोर्डमैन
विरोध प्रदर्शन को कवर करने वाले नेशनल टेलीग्राफ के पत्रकार डॅनियल बोर्डमैन ने इसका एक वीडियो साझा किया । बोर्डमैन ने कहा है कि खालिस्तानियों का उद्देश्य भारत-कनाडा संबंधों को अस्थिर करना और यहां सामाजिक सद्भाव को बाधित करना है। खालिस्तान समर्थक विदेशी शक्तियां विशेषकर पाकिस्तान और चीन अराजकता फैलाने में सक्रिय हैं । वास्तव में प्रदर्शनकारियों के दावे निराधार हैं । ये कृत्य खतरनाक हैं क्योंकि ये मंदिरों जैसी जगहों पर हिंसा भड़काते हैं ।
संपादकीय भूमिकाकनाडा के न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के बाद भी जो कनाडा सरकार उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं करती वह अलोकतांत्रिक है ! कनाडा की जनता ऐसी सरकार के विरुद्ध आवाज़ क्यों नहीं उठा रही ? |