साधु-संतों की उपस्थिती में होगा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का भव्य शपथग्रहण समारोह !
१९ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण !
मुंबई – ५ दिसंबर को आजाद मैदान में संतों की उपस्थिति में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा । समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। समारोह में भारत के १९ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है । समारोह में २ हजार विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा । ३ दिसंबर को बीजेपी , शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने समारोह की वैधता का निरीक्षण किया ।
महायुति के १० हजार कार्यकर्ता ‘एक है , तो सुरक्षित है’ (एक साथ, हम सुरक्षित रहेंगे) नारे वाली टी-शर्ट पहनकर समारोह में शामिल होंगे ।