Canada Supreme Court : कनाडा के लक्ष्मीनारायण मन्दिर के इलाके में खालिस्तानी न घूमें !

कनाडा के सर्वोच्च न्यायालय का आदेश


ओटावा (कनाडा) – कनाडा के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि खालिस्तानी समर्थक टोरन्टो के लक्ष्मीनारायण मन्दिर के १०० मीटर के दायरे में नहीं घूम सकते । टोरन्टो के स्कारब्रॉ क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण मन्दिर की याचिका पर अदालत ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को मन्दिर में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित शिविर के १०० मीटर के दायरे में आने से रोका जाएगा । यदि इस इलाके में खालिस्तानी समर्थक पाए जाते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे । कोर्ट ने कहा कि यह फैसला हिंसा के डर से लिया गया है ।

१. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने ७ दिसम्बर को मन्दिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है । कोर्ट का आदेश सुबह ८ बजे से शाम ६ बजे तक लागू रहेगा ।

२. इस दौरान खालिस्तानी आतंकी गुरपतवन्त सिंह पन्नू ने मन्दिर पर हमले की धमकी दी थी । इस पृष्ठभूमि पर न्यायालय में मन्दिर की सुरक्षा के लिए एक याचिका दाखिल की गई (दायर की गई) थी । इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने ‘कार्यक्रम में आमन्त्रित लोगों को मन्दिर में प्रवेश करने से रोकने वाले हर खालिस्तानी को हटाने’ का आदेश दिया है ।

संपादकीय भूमिका

दरअसल कनाडा सरकार वहां के हिन्दू मन्दिरों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, इसीलिए कोर्ट को ऐसा आदेश देना पडा । यह शर्मनाक है !