मैं उपमुख्यमंत्रीपद की दौड में नहीं हूं ! – सांसद श्रीकांत शिंदे, शिवसेना
मुंबई – मुझे सत्ता के किसी पद का मोह नहीं है । मैं मेरे लोकसभा चुनावक्षेत्र तथा शिवसेना के लिए ही पूरी क्षमता से काम करनेवाला हूं। मैं राज्य की सत्ता के किसी मंत्रीपद की प्रतियोगिता में नहीं हूं, ऐसा शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दिया है । कुछ प्रसार माध्यमों में सांसद श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्रीपद की दौड़ में होने के समाचार प्रसारित हो रहे हैं । इसके चलते सांसद श्रीकांत शिंदे ने उक्त स्पष्टीकरण दिया है ।
डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे ने स्वास्थ्य ठीक न होने से २ दिन अपने गांव जाकर विश्राम किया, उसके कारण और अफवाएं फैलाई गईं । ‘मैं उपमुख्यमंत्री होनेवाला हूं ?’ ऐसे समाचार प्रश्नचिन्ह लगाकर पिछले २ दिनों से प्रसारित किए जा रहे हैं । इसमें किसी प्रकार का तथ्य नहीं है । मुझे उपमुख्यमंत्रीपद चाहिए, इससे संबंधित सभी समाचार आधारहीन हैं । लोकसभा चुनाव के उपरांत भी मुझे केंद्र सरकार में मंत्रिपद का अवसर था । मैं संचार-माध्यमों का उत्साह तथा उनके मध्य की प्रतियोगिता समझ सकता हूं; परंतु समाचार देते समय उन्हें वास्तविकता की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, यह मेरा अनुरोध है ।’