नगर पालिका के ६ हजार कर्मचारियों को चुनाव कार्य से मुक्त किया जाये !
मुंबई नगर निगम का चुनाव आयोग को पत्र के माध्यम से अनुरोध
मुंबई – विधानसभा चुनाव के काम के लिए मुंबई नगर निगम के ६ हजार कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था । इससे नगर निगम के कई विभागीय कार्य में रुकावट आ गई थी। चुनाव परिणाम घोषित होने के ८ दिन बाद भी ६ हजार कर्मचारियों को इन नौकरियों से मुक्त नहीं किया गया है । इससे पेंशन समेत अन्य कार्य में रुकावट आ गई हैं । नगर निगम ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इन कर्मचारियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की मांग की है ।