Bangladesh Response On Attacks On Hindus : (और इनकी सुनिए.. ) ‘हमारे देश में हिंदू सुरक्षित हैं; किन्तु भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं ! – बांग्लादेश

निर्लज्ज और असभ्य बांग्लादेश की ‘‘ उल्टा चोर कोतवाल को डांट ‘‘ जैसी चाल बाजी !

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल

ढाका (बांग्लादेश) – अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिराए जाने के उपरांत से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर निरंतर अत्याचार हो रहे हैं। उनके मंदिरों, घरों को लक्ष्य किया जा रहा है तथा यह अभी तक नहीं रुका है। भारत द्वारा बांग्लादेश सरकार से हिन्दुओं की रक्षा का आवाहन करने के उपरांत उसकी सरकार ने भारत को ही उल्टा उत्तर दिया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने फेसबुक पर एक संदेश में कहा कि भारत में अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय के विरुद्ध अत्याचार की अनगिनत घटनाएं हो रही हैं; किन्तु भारत को पश्चाताप या लज्जा नहीं है। भारत का यह दोहरापन निंदनीय और आपत्तिजनक है।’ अधिकांश बांग्लादेशियों का मानना है कि यह अंतरिम सरकार पुरानी अवामी लीग सरकार जितनी ही अच्छी होगी। वह देश में अल्पसंख्यक समुदायों को योग्य सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।

वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार यूनुस के सामाजिक माध्यम सचिव मोहम्मद पति शफीकुल इस्लाम ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित हैं। साथ ही इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का कोई विचार नहीं है।’ सरकार हर समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत दोहरा मापदंड अपना रहा है। चिन्मय प्रभु को निष्पक्षता से अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा। बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित हैं। प्रसारित किए जा रहे भ्रम पर ध्यान न दें।

संपादकीय भूमिका

  • इस उत्तर से भारत को यह समझ लेना हिए कि बांग्लादेश शब्दों की नहीं, शस्त्रों की भाषा समझने वाला है। इसलिए भारत को बांग्लादेश को सीधा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। तभी बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा हो सकेगी, अन्यथा यह इतिहास बन जाएगा कि भारत ने हिन्दू बहुसंख्यक देश होने पर भी पडोसी देश के हिंन्दुओं की रक्षा नहीं की !
  • भारत में मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू असुरक्षित हैं, जबकि मुसलमान बहुल देश मुंह उठाकर बोलता है, कि भारत में मुसलमान ही असुरक्षित है; इससे ज्ञात होता है कि विश्व में भारत की छवि कैसी बनी है !