सनातन के ‘आगामी संकटकाल की संजीवनी’ शृंखला के ग्रन्थ : बिन्दुदाब उपचार

शारीरिक, मानसिक एवंआध्यात्मिक पीडा का उपचार‘बिन्दुदाब (एक्यूप्रेशर)’

मनुष्य की देह के विशिष्ट बिंदु दबाने से (एक्यूप्रेशर) शरीर के चेतना-प्रवाह में आनेवाली बाधाएं दूर कर शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक पीडा कैसे दूर कर सकते हैं, इसका विवेचन करनेवाला एवं व्यावहारिक सूचना देनेवाला ग्रन्थ !

सामान्य विकारों के लिए बिन्दुदाब उपचार

सिरदर्द, आंखों में जलन, बार-बार होनेवाली खांसी, ज्वर, कोष्ठबद्धता, पीठदर्द, मानसिक तनाव जैसे दैनिक जीवन के विकारों के लिए ‘बिन्दुदाब उपचार’, सरल और घरेलु उपचार हैं । इस ग्रन्थ में सामान्य विकारों में दबाए जानेवाले बिन्दु चित्रों की सहायता से दर्शाने के कारण ‘बिन्दुदाब उपचार’ करना अत्यन्त सुलभ हो गया है ।

सनातन के ग्रंथ एवं उत्पाद ऑनलाइन खरीदने हेतु  SanatanShop.com 

संपर्क : (०८३२) २३१२६६४