Indian Navy Nuclear Missile Test : भारत ने परमाणु हथियार संपन्न मिसाइल का सफल परीक्षण किया
नई दिल्ली – भारतीय नौसेना ने परमाणु पनडुब्बी अरिघाट से पहली बार परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया । इस मिसाइल की मारक क्षमता ३ सहस्त्र ५०० किलोमीटर है । यदि भूमि पर आक्रमण संभव न हो तो यह मिसाइल पानी से शत्रु देश पर परमाणु आक्रमण करने की क्षमता रखती है ।
🚀🇮🇳 Indian Navy Successfully Tests Nuclear-Capable K-4 Missile from INS Arighaat!!
The missile, with a range of 3500 km, enhances India’s sea-based nuclear deterrence capabilities! 💥#K4Missile #NuclearDeterrence pic.twitter.com/M2v5QDdC6Q
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 28, 2024
भारत की परमाणु हथियारों से पहले आक्रमण न करने की नीति है ; किन्तु यदि कोई भारत पर परमाणु हथियार से आक्रमण करेगा तो भारत उसे जाने नहीं देगा । इसलिए इस मिसाइल को ऐसे आक्रमण के लिए अहम माना जा रहा है ।