American Hindu Condemn Bangladeshi Hindus Attacks : बांग्लादेश में हिन्दुओं को निशाना बनाने पर अमरीका में गुस्सा : हिन्दू-अमरीकी समूह ने की बांग्लादेश पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग !
वॉशिंगटन – बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है । इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू मन्दिरों तथा हिन्दुओं के घरों को तोड़ा जा रहा है । हाल ही में विख्यात हिन्दू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया । बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने को लेकर अमरीका में आक्रोश है । एक हिन्दू-अमरीकी समूह ने मांग की है कि बांग्लादेश पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए । ५ अगस्त के बाद से बांग्लादेश के ५० जिलों में २०० से अधिक हमले हो चुके हैं । हाल ही में बांग्लादेश में एक हिन्दू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया । इसके चलते हिन्दू समुदाय के लोगों ने राजधानी ढाका समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया ।
१. विश्व हिन्दू परिषद अमरीका (वीएचपीए) के अध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले अत्यधिक विषादमयी हैं । उन्होंने कहा, इसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निन्दा न होने से अपराधियों को प्रोत्साहन मिलता है ।
२. विहिप महासचिव अमिताभ मित्तल ने कहा, ”बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचारों पर विश्व मीडिया की चुप्पी आश्चर्यजनक है ।”
३. नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लिखे एक खुले पत्र में हिन्दू फॉर अमेरिका फर्स्ट (एचएफएएएफ) ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध तथा ईसाई समुदायों को हिंसा एवं भेदभाव का सामना करना पडा है । इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अमरीका को बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाअमरीका में हिन्दू बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीडन के खिलाफ कार्यवाही करते हैं; लेकिन भारत के मूलनिवासी हिन्दू कुछ नहीं कर रहे, यह शोचनीय है ! |