ISKCON Monk’s Lawyer Tragically Killed : चिटगांव (बांग्लादेश) में मुस्लिम वकील की हत्या !
सरकार ने जांच के आदेश दिए
ढाका (बांग्लादेश) – इस्कॉन के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में हिन्दुओं द्वारा प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों पर कट्टरपंथियों द्वारा आक्रमण किए जा रहे हैं। चिटगांव में ऐसे ही एक आक्रमण के समय वकील सैफुल इस्लाम आरिफ की हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हत्या के बाद बार एसोसिएशन ने २७ नवंबर को न्यायालयीन कार्य स्थगित रखा था।
🚨🕉️ Shocking News from Bangladesh! 🕉️🚨
As Hindus worldwide protest the illegal arrest of ISKCON monk Chinmoy Krishna Das, his lawyer, Saiful Islam Alif, was tragically killed in police firing during protests outside a Bangladesh court. 🚨#HindusInBangladesh… pic.twitter.com/9GQmMphgu6
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 26, 2024
बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने वकील सैफुल की हत्या की निंदा करते हुए जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोगों से शांत रहने और किसी भी अनुचित गतिविधि में सम्मिलित न होने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों को शहर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
वकील संघ ने लगाया हिन्दुओं पर हत्या का आरोप
चिटगांव वकील संघ के अध्यक्ष नाजिम उद्दीन चौधरी ने आरोप लगाया है कि हिंदू प्रदर्शनकारियों ने सैफुल को कमरे में बंद करके उनकी हत्या की।