China Bank Chairman Hanged : ‘ बैंक ऑफ चाइना ‘ के पूर्व अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोप में फांसी !
अवैध रूप से कमाए गए १६८ करोड रुपए भी होंगे अधिग्रहित !
बीजिंग (चीन) – भ्रष्टाचार के मामले में कठोर रहने वाला चीन वर्तमान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के २०१२ में सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार पर अधिक कठोर हो गया है । वहां भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के अंतर्गत लाखों अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है । इनमें २ पूर्व रक्षा मंत्रियों और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को भी हाल ही में दंड दिया गया है । अब बैंक ऑफ चाइना के पूर्व अध्यक्ष लियू लियांग को भ्रष्टाचार और अवैध ऋण देने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है।
१. चीन के शेडोंग प्रांत के जिनान शहर की एक न्यायालय ने लियू को १२.१ करोड युआन ( लगभग १६८ करोड रुपये ) रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया । उन्होंने अयोग्य प्रतिष्ठानों को ३.३२ बिलियन युआन (अनुमानित ४ सहस्त्र ६२० करोड रुपये) का अवैध ऋण भी दिया। इससे सरकार को अनुमानित १९०.७ मिलियन युआन ( लगभग २७० करोड रुपये ) अधिक की हानि हुई।
२. भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर लियू की सारी संपत्ति अधिग्रहित कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने जो कुछ भी अवैध तरीके से कमाया है, उसे अधिग्रहीत कर सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाजबकि भारत में कई राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन उनके विरुद्ध कभी ऐसी कार्यवाही नहीं की जाती ! यह भारत के लिए लज्जास्पद है ! |